हल्द्वानी 08 अक्टूबर (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)
रात्रि से लगातार जारी बारिश के दृष्टिगत जनपद में शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्र में रहेगा 08 अक्टूबर (शनिवार)का अवकाश-जिला मजिस्ट्रेट।
जनपद में देर रात्रि से हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया।
जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 08 अक्टूबर (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूल ने अवकाश नहीं किया जिला प्रशासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई और स्कूल खुले रहे छोटे-छोटे बच्चे भीगते हुए स्कूलों में गएl अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl दूसरी और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी
मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके चलते स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल बाड़ी केंद्र आज 8 अक्टूबर को भी शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक बंद रहेंगे . विगत 7 अक्टूबर को भी छुट्टी की घोषणा जिलाधिकारी द्वारा की गई थी लेकिन इसी बीच मौसम विभाग द्वारा 8 अक्टूबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया हैl आश्चर्यचकित बात यह है कि प्रशासन के आदेश के बाद भी आखिर प्राइवेट स्कूल क्यों खुले रहे? यह अत्यंत गंभीर विषय है जबकि भारी वर्षा देर रात से हो रही हैl इधर दूसरी ओर मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत ने एक विशेष भेंट में देवभूमि माय न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद आवेला करने वाले स्कूल के खिलाफ जांच की जाएगी आखिर आदेश के बाद कैसे खुले स्कूल? उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगीl