ब्रेकिंग मुखानी: (हल्द्वानी) पुलिस को मिली बड़ी सफलता:👉😯 गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की गैंगआटो में बैठ कर लूट एवं चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाली नाबालिक सहित 5 महिलाओं को मुखानी पुलिस एवं एसओजी ने किया गिरफ्तार!! दर्जनों सीसी कैमरे खंगाले गए@👉 थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा की तत्परता से पकड़ मैं आया अंतरराज्यीय गैंग !!!

खबर शेयर करें -

मुखानी (हल्द्वानी )अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफl नैनीताल पुलिस के लिए काफी समय से क्षेत्र में चैन स्नैचिंग एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग सर दर्द जब बना हुआ थाl मुखानी थाना के तेजतर्रार युवा रमेश सिंह बोरा की तत्परता से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाली गैंग आखिर दर्जनों सीसी कैमरे खंगालने के बाद मुखानी पुलिस ने रिलायंस मॉल के पास एक नाबालिक लड़की सहित 5 महिलाओं को दबोच लियाl पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद गोरखपुर भाग जाती थीl सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर सहित कई जगहों में भी घटना को भी अंजाम यह गैंग दे चुका था काफी समय से उत्तराखंड के हल्द्वानी में इस गैंग ने कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था था पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थीl इस गैंग के हत्थे चढ़ने से पुलिस ने भी संतोष की सांस ली है l

        इससे पूर्व विवरण के मुताबिक    पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  द्वारा क्षेत्र में चैन स्नैचिंग एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए  हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी  भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी पर्यवेक्षण में  रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई चेन स्नेचिंग एवं लूट की घटनाओं के तत्काल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा एसओजी नैनीताल को उक्त टीम में सम्मिलित किया गया।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक गठित पुलिस टीम एवं एसओजी नैनीताल द्वारा क्षेत्र में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों का भली-भांति अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए।
फल स्वरूप चैन स्नैचिंग रूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले
एक गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई।
उक्त गिरोह में कुल 04 महिलायें व नाबालिक लड़की सरिता देवी उम्र-35 वर्ष पत्नी श्री राजेश चमार, – सुनीता देवी उम्र-30 वर्ष पत्नी श्री विजय कुमार, 03-अन्तिमा देवी उम्र-19 वर्ष पत्नी श्री गिद्धन चमार, 04- मंजू देवी उम्र-25 वर्ष पत्नी अर्जुन चमार निवासीगण- ग्राम बंजाराह पो0 साउखोर, थाना बडहलगंज तह0 गोला, जिला-गोरखपुर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया व एक बालिका 05- नाबालिक उम्र-12 वर्ष निवासी उपरोक्त को संरक्षण में लिया गया।
महिला कांस्टेबल के द्वारा गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ व उनकी तलाशी ली गयी तो 1- सरिता देवी उपरोक्त के पर्स से एक सोने की चैन जो हुक से एक सिरे से टूटी हुई है बरामद हुई। 2- अन्तिमा देवी उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पर्स से एक सोने की चैन व 3- मंजू देवी उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पर्स से एक सोने का मंगलसूत्र तनिष्क कम्पनी का बरामद हुएl.


पुलिस टीम मुखानी-

👉थानाध्यक्ष श्री रमेश सिंह बोहरा
👉- उ0नि0 श्री सुनील गोस्वामी,
👉- उ0नि0 श्री सोमेन्द्र सिंह 4- उ0नि0 अनिल कुमार 👉 कानि0 चन्दन सिंह
👉 कानि0 एहसान अली, 👉 म0कानि0 भावना जोशी, 8- म0कानि0 हंसी सामन्त, 9- म0कानि0 रेखा अधिकारी


👉- कानि0 इसरार नबी कोतवाली हल्द्वानीl…….

– SOG टीम:👁प्रभारी श्री राजवीर सिंह नेगी,
👁- कानि0 कुन्दन कठायत, 3- कानि0 अशोक रावत, 👁 कानि0 त्रिलोक रौतेला,
👁 कानि0 दिनेश नगरकोटी
👁- सर्विलांस सैल से कानि0 अनिल गिरीl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad