बिग ब्रेकिंग पौड़ी गढ़वाल: 😩ड्राइवर की लापरवाही से 32 परिवारों के मौत के बुझ गए चिराग!👉😲 दूल्हे की कार के ओवरटेक के चक्कर में बस खाई में गिरी!! सीएम घटनास्थल पर पहुंचे@हर्षोल्लास खुशियों में डूबी बरात चंद सेकंड में चीख-पुकार में तब्दील हो गई@😶 दूल्हा आवक रह गया बारातियों को मौत के काल में जाते हुए??

खबर शेयर करें -
बाराती लेने गए थे दुल्हन लेकर वापस लौट रहे हैं अपनी अर्थी दिल विदारक घटना

पौड़ी गढ़वाल (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) ड्राइवर की लापरवाही करें या कुदरत का खेल मंगलवार को नवमी के दिन ऐसा दर्दनाक हादसा होगा वर्षों तक उत्तराखंड वासी भुला नहीं पाएंगे एक बारात जो हंसी खुशी जा रही थी चंद्र सेकंड में मातम में तब्दील हो गई और 32 परिवार के घरों का चिराग बुझ गया घटना की खबर से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि जो हंसी खुशी बारात गई थी वह इस तरह मातम में वापस आएगी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तत्परता से घायलों को हर संभव मदद कराने के लिए पूरी रात कंट्रोल रूम में स्वयं कमान संभाल रखी थी पल-पल की जानकारी ले रहे थे आज उन्होंने घटनास्थल का

दौरा किया मरीजों का भी हालचाल जाना सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि घायलों को हर तरह की मदद दी जाएगी। गौरतलब है कि पौड़ी जिले के बीरोंखाल के पास ग्राम सिमड़ी बैंड के पास बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से हुए जिस हादसे ने 32 घरों को कभी न भूल सकने वाला दर्द दिया, वह बस से आगे जा रही दूल्हे की कार को ओवरटेक कर उससे आगे निकलने की वजह से हुआ था। कार चालक के देखते ही देखते बस में सवार बारातियों की खुशियां चीख-पुकार में बदल चुकी थीं। जैसा की पहले ही बताया जा चुका है कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में बीरोखाल के पास यह हादसा मंगलवार 4 अक्टूबर की शाम सात बजे उस समय हुआ जब हरिद्वार के लालढांग से यह बस करीब बारातियों को लेकर बी बोरो खाल के निकट के गांव काड़ा तल्ला जा रहीं थी। चालक सहित इस बस में 46 यात्री सवार थे। बारातियों से भरी यह बस बीच गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरते हुए 350 मीटर गहरी खाई में लुढ़क कर पूर्वी नयार नदी में समा गई थी। सरकारी अमले ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से खाई में घायलों और मृतकों के शवों को तलाशने का काम शुरू किया। मौके पर गहरा अंधेरा होने के चलते बचाव दल ने रेस्क्यू में तमाम परेशानी के बाद भी देर रात तक ऑपरेशन चलाकर 25 शव बरामद किए, जबकि 21 घायलों को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया। जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया था। बस में सवार लालढांग निवासी पंकज के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई यह बस शाम करीब सात बजे खाई में जा गिरी। देर रात तक चला रेस्क्यू, तड़के दोबारा शुरू बीरोंखाल के सिमड़ी गांव में हुए बारातियों की बस दुर्घटना के बाद राहत और बचाव दल एक बार फिर भोर में रेस्क्यू कार्य में जुट गईं हैं। डीएम विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान बीती रात ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। डीएम के निर्देशों के बाद आपदा प्रबंधन के तहत आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। जिसमें स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, पुलिस, सूचना आदि विभागों को घटनास्थल पर ही जरूरी व्यवस्थाएं करने हेतु तैनात किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि घटना के बाद गांव वासियों ने जिस तरह घायलों की मदद की निसंदेह सराहनीय कार्य था उन्होंने मानवता का परिचय दिया वहीं देर रात तक चले एसक्यू बाद प्रातः भोर में बचाव दल एक बार फिर रेस्कयू कार्य मे जुट गए हैं। हालांकि बीती देर रात तक बचाव दलों ने 21 लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया था। 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री धामी पहुंचे मौके पर बीरोखाल में हुए बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां उन्होंने अधिकारियों से घटना की बाबत जानकारी हासिल करते हुए घायलों के उपचार में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, कैसे हुआ हादसा इस पूरे खौफनाक मंजर का चश्मदीद दूल्हे की कार का चालक धर्मेंद्र उपाध्याय है, जो कि घटनाक्रम का जिक्र करते हुए सिहर उठा। चालक के मुताबिक बस आखिर कैसे गिरी यह उसे भी समझ नहीं आया, बस चंद सेकेंड सब कुछ खत्म हो गया। मंगलवार को लाल ढंग का ही रहने वाला पेशे से टैक्सी चालक धर्मेंद्र उपाध्याय ही अपनी कार में दूल्हे, उसकी बहन, उसकी भाभी एवं पंडित को लेकर रवाना हुआ था। उसकी कार के पीछे ही बारातियों से भरी बस चल रही थी। जैसे ही वह कांडा तल्ला गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पहुंचे तो उसकी कार के आगे अचानक सांप आ गया। सांप को बचाने के चक्कर में उसने कार के ब्रेक लगा दिए। इधर पीछे आ रही बस के चालक ने ब्रेक लगाने की वजह ओवरटेक करते हुए बस आगे बढ़ा दी। यह बताते हुए भावुक हो गए अश्रुपूर्ण नेत्रों से धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि चंद सेकेंड में ही 500 मीटर आगे चलकर बस नीचे गहरी खाई में जा गिरी। यह देखकर कार में सवार उसके साथ-साथ दूल्हा, उसकी बहन, भाभी और पंडित के रोंगटे खड़े हो गए। वह भी तुरंत कार से बाहर निकल कर नीचे देखने लगे, लेकिन नीचे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। चीख-पुकार की आवाजें सन्नाटे को तोड़ रही थी। बारातियों के गांव में पसरा है मौत का सन्नाटा में समाई बारातियों की इस बस हादसे के हताहत लोगों की सही जानकारी बारातियों के गांव लालढांग के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। खबर भेजे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई मृतकों व घायलों की कोई सूची जारी नहीं की गई थी। जिसको लेकर गांव में अफरातफरी का माहौल है। बारात में गए लोगों को परिवारजन फोन संपर्क कर रहे हैं, लेकिन किसी का फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो किसी का फोन रिसीव नहीं हो रहा है। जिन बारातियों के फोन रिसीव हो भी रहे हैं वो दहशत में हैं। घटना की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इससे परिवारजन और ग्रामीण सहमे हैं। पुलिस प्रशासन से भी हादसे की सही जानकारी नहीं मिल पाने से ग्रामीण अनहोनी की आशंका से दहशत में हैं। घटना स्थल पर रेस्क्यू चलने से श्यामपुर की पुलिस भी ग्रामीणों को हादसे में हताहत होने वालों की सही जानकारी नहीं दे पा रही है। श्यामपुर पुलिस गांव में पहुंची है। बारात में गए लोगों की जानकारी जुटा रही है। कई ग्रामीण घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। महिलाओं और बच्चों में चीख पुकार मची है। ग्रामीणों ने बताया कि बारात की बुधवार को वापसी होने थी, लेकिन बारात दुल्हन के घर पहुंचने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल के मुताबिक लालढांग स्थित शिव मंदिर के निकट रहने वाले संदीप पुत्र स्व नंद राम की बारात मंगवार दोपहर एक बजे पौड़ी जिले के कांडा गांव के लिए घर से निकली थी। 45 बाराती एक बस में सवार थे, जबकि दूल्हा संदीप कार से गया था। देर शाम बारात के दुल्हन के घर पहुंचने से 200 मीटर पहले ही इस बस के बीरोंखाल के सिमडे बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय विधायक अनुपमा रावत पहुंची गांव लालढांग गांव से गई बारात के बस हादसे की खबर सुनकर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत भी गांव पहुंच गई। विधायक ने पौड़ी पुलिस प्रशासन ने घटना की जानकारी ली। रेस्क्यू चलने का कारण कोई सही जानकारी नहीं बता पा रहा है। विधायक देर रात तक गांव में रही। पहाड़ की संकरी सड़कें हमेशा बनती हैं मौत की वजह उत्तराखंड के पहाड़ों में इक्का दुक्का सड़कों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश सड़कें संकरी और बदहाल हैं। सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं हैं। कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। कई सड़कें ऐसी भी हैं, जो आरटीओ से पास तक नहीं हैं। उनपर भी वाहन सवारियां ले जा रहे हैं। सड़कों पर सुरक्षा के मद्देनजर पैराफिट भी नहीं बने हैं। दैनिक बस सेवाओं के अभाव कई रूटों पर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। जिस वजह से साल दर साल ऐसे हादसे होते ही रहते हैं। कुछ हालिया बड़े हादसों की बात करें तो अभी 4 जून 2022 की ही तो बात है जब यमुनोत्री हाईवे पर हादसे में 26 चारधाम यात्रियों की मौत हो गई थी। इससे पहले एक जुलाई 2018 धुमाकोट में हुए बस हादसे में भी 50 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन होने वाले इन हादसों के बाद अगला हादसा बताता है कि पिछले हादसों से कोई सबक न लेकर सरकार अगले हादसों की प्रतीक्षा में ही रह जाती है।

https://janjwar.com/national/uttarakhand-birokhal-bus-accident-the-car-was-overtaken-and-more-than-two-dozen-lives-were-scattered-the-procession-bus-sank-into-the-ditch-big-news-taza-khabar-aaj-kee-badi-khabar-uttarakhand-accident-837630
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad