रुद्रपुर:फर्जी फाइनेंस कर्मी बनकर रंगदारी करने के दो आरोपियों को  यातायात पुलिस रुद्रपुर ने किया गिरफ्तार!

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर स्टाफ रिपोर्टर आज नन्दन गोस्वामी, का0 628 मनोहर सिंह परवाल पुलिस रुद्रपुर के साथ आगन्तुक अजय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 गुलरभोज वार्ड न0 03 थाना गंदरपुर मो0न0 7819979290 व ललित सिंह पुत्र गंगा सिंह नि0 गुलरभोज वार्ड न0 03 थाना गदरपुर मो० न0-9720253229 गिर0 शुदा दो व्यक्ति अन्तर्गत धारा -43 crpc 1. विपुल सिंह पुत्र अरुण सिंह नि0 सामियाँ लेक सिटी थाना रुद्रपुर जिला कसिनगर उम्र 25 2. बलविन्दर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम लंगुरा थाना के लाखेडा जिला ऊस नगर उम्र 26 लेकर स्वंय की निगरानी में थाना रुद्रपुर आये तथा एक प्रार्थना पत्र आवेदक अजय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा दिया गया तथा तहरीर किया के अभि० गण विपुल सिंह तथा बलविन्दर सिंह उक्त द्वारा स्वयं को बजाज फाइनेन्स वाले बताकर उसकी मोटरसाईकिल रजि0 यूके 06 एबी 9575 को प्लाईओवर ब्रीज काशीपुर रोड रुद्रपुर के पास रोककर बजाज फाइनेन्स की किस्तें रुपये 36000 बकाया होने तथा चुकाने की बात की गयी तथा कहने लगे कि रुपये नहीं दोगे तो तुम्हारी मोटरसाईकिल ले जायेंगे। जब्कि मेरे द्वारा किस्तें पूर्व से ही चुका दी गयी हैं और ये लोग फर्जी तरीके से बजाज फाइनेन्स वाले बनकर हमसे वाहन ले लेने की बात कहकर रंगदारी मांग रहे थे जिन्हें इन्द्रा चौक के पास से यातायात पुलिस की मदद लेकर इन्हें थाना लाया गया है। आंगतुक अजय सिंह आदी द्वारा थाने लाये गये व्यक्ति विपुल सिंह पुत्र अरुण सिंह तथा बलविन्दर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उक्त के जामा तलाशी पहरे पर नियुक्त एचजी राजकुमार से लिवाये जाने पर पहने हुए कपड़ों के सिवाय विपुल सिंह उक्त के पहने कपड़ों के सिवाय बजाज ऑटो फाइनेन्स आराध्या इन्टरप्राइजेज रुद्रपुर की तरफ से तैयार एम्पलाई पहचान पत्र बरामद हुआ है जिसे विपुल सिंह द्वारा फाइनेन्स कमप्नी में पहले काम करना तथा अब दोनों व्यक्ति विपुल सिंह तथा बलविन्दर सिंह द्वारा लोगों को आते जाते रोककर उनसे फाइनेन्स की किस्त जमा नहीं होने तथा गाडी ले लेने की बात कहकर रंगदारी करना बताया गया है। अभि0 गण विपुल सिंह पुत्र अरुण सिंह तथा बलविन्दर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उक्त को उनके जुर्म धारा 384/419 भादवि0 से अवगत कराकर समय 12.58 बजे कब्जे लेकर गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad