ब्रेकिंग नैनीताल:आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की तैयारियां प्रारंभ, एसएसपी के निर्देशन में सभी  थानों में किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन!!

खबर शेयर करें -


नैनीताल (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) पंकज भट्ट , एसएसपी नैनीताल द्वारा आगामी त्योहारों (दशहरा, ईद, बाल्मिकी जयंती ) को लेकर गंभीरता लेते हुए जनपद के सभी प्रभारी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में निवासरत पीस कमेटी की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के क्रम में आज डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा मल्लीताल में, श्री हरबंस एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी में, सभी सर्किल के सीओ तथा थाना प्रभारियों द्वारा आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण समापन के लिए अपने-अपने क्षेत्र की पीस कमेंटी के प्रतिनिधि मंडल तथा सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान प्रशासन के प्राधिकारी को शामिल कर निम्न बिंदुओ में चर्चा की गई।

👉 सभी से त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई।
👉किसी भी अराजक गतिविधि के घटित होने तथा ऐसे तत्वों के बारे में सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने को कहा।
👉त्योहारों के आयोजन के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
👉लाइट-पानी के पर्याप्त आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग के प्राधिकारियों को भी सूचित किया गया।
👉त्योहारों के दौरान पर्याप्त ट्रैफिक डाइवर्जन करने तथा सुव्यवस्थित यातायात के लिए निरीक्षक यातायात को निर्देश दिए गए।
👉त्योहारों के दौरान बाजार में भीड़ काफी मात्रा में रहती है। जिस कारण चोरी, लूट तथा महिलाओं से अभद्रता जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को बाजार क्षेत्र में प्रभावी पैदल मोबाइल पार्टियों को लगाने के निर्देश दिए गए।
👉अग्निशमन इकाई के प्रमुखों को कार्यक्रम के आयोजन स्थलों में अग्निशमन वाहनों को मौजूद रखते हुए अलर्ट मोड में रहने हेतु भी निर्देशित किया गया।
👉नैनीताल पुलिस की सीसीटीवी इकाइयों को अलर्ट एवम प्रोएक्टिव मोड में कार्य करते हुए लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा।
👉उपस्थित पीस कमेंटी के सदस्यों तथा संभ्रांत व्यक्तियों से त्योहारों के आयोजन में उत्पन्न होने वाली समस्या तथा सुझाव जाने गए।

बैठक कार्यक्रमों के दौरान श्रीमती ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी संबंधित क्षेत्रों के परगनाधिकारी, तहसीलदार, नगर निगम के पदाधिकारी, विद्युत, जल संस्थान, अग्निशमन, ट्रैफिक यूनिट प्रभारी तथा पीस कमिटी के प्रतिनिधि, सदस्य, व्यापारी मंडल तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad