हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर आज भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी द्वारा नैनीताल पुलिस की साइबर टीम के साथ हल्द्वानी के बिरला स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बच्चों को साइबर क्राइम एवं साइबर क्राइम से बचाव हेतु जानकारी दी गई। सभी बच्चों को इंटरनेट ब्राउजिंग व सोशल मीडिया के उपयोग करने में सावधानियां बरतने जैसे महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
वर्तमान समय में विभिन्न स्तर पर हो रहे अलग अलग प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। मोबाइल फोन में ऐप इंस्टालेशन व उनके सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया गया। साइबर अपराध होने पर 1930 एवं 112 पर कॉल कर शिकायत करने एवं उत्तराखंड पुलिस एप्प की उपयोगिता के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री अरविंद बिष्ट, साइबर एक्सपर्ट नैनीताल पुलिस तथा स्कूल प्रशासन व छात्र छात्रा मौजूद रहे।