हल्द्वानी :शीश महल कैनाल वार्ड निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु पुत्र मनोज कुमार गैस गोदाम रोड पर सारी रात नाले में पढ़ा रहा आखिर प्रातः उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl मानवता हुई तर -तर?l प्राप्त विवरण मुखानी पुलिस सूत्रों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विगत रात्रि प्रियांशु अपनी स्कूटी से जा रहा था जैसे ही रेशम बाग के निकट पीएस कॉलोनी के निकट पहुंचा स्कूटी स्लिप हो गई और वह खड्डे में गिर गया बताया जाता है कि पुलिस प्रातः गश्त के दौरान स्कूटी हुई सड़क पर गिरी हुई मिली उसको लेकर चौकी आ गए खड्डे में पड़े युवक की नजर पुलिस को नहीं देख पायाl आज प्रातः प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा उस समय उसकी सांस चल रही थी परंतु किसी ने भी स्थानीय अस्पताल में पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई और युवक ने दम तोड़ दियाl मुखानी चौकी प्रभारी मनोज बिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर परिवार जनों को मौत की सूचना मिलते ही मातम छा गया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हैl आश्चर्य की बात यह है यह मार्ग 24 घंटे चलता रहता है और सीसी कैमरे भी लगे हुए हैं और किसी ने भी इस युवक को अस्पताल में पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई और युवक ने तड़प तड़पकर दम तोड़ दियाl मृतक के पास हाथ में घड़ी के मोबाइल तथा हेलमेट पड़ा मिला हुआ है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैl
बताया जाता है कि मृतकपुणे मेडिकल कॉलेजके एमबीबीएस का hona Chhatra sar। HAL mein hiपहले उसने एडमिशन लिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शीश महल काठगोदाम प्रियांशु कुमार शनिवार को घर से से बिना बताएंचला गया था। हम तो वाप नहीं लौटा। आज करा था उसका शव मिलने की सूचना मिली। मृतक ने 2020 में हल्द्वानी के सेंट थैरेसा स्कूल से इंटर पास किया था । उसके पिता संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) बेतालघाट समन्वयक में है। यदि राहगीरों ने प्रयास किया होता इस युवा की जान पर सकती थी परंतु लोगों की मानता खत्म हो चुकी है। जिसका उदाहरण गैस गोदाम रोड पर मिला है अब पोस्टमार्टम का इंतजार है उसके बाद ही पता चल पाएगा युवा की मृत्यु कैसे हुई। यदि आज उसको इलाज मिल जाता समय पर तो उसकी निसंदेह जान पर सकती थी।