नई दिल्ली (विशेष संवाददाता। )1साल से तीन कृषि कानून को लेकर किसानों का चला आ रहा आंदोलन की आज बहुत बड़ी जीत हुई है केंद्र सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने की घोषणा की है यह घोषणा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी तीनों कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आगामी संसद सत्र में इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हमारी कोशिश देश के प्रगतिशील किसानों की आय बढ़ाने और किसानों को राहत देने की थी लेकिन हम कुछ किसानों को मना नहीं पाए या फिर उन्हें समझा नहीं पाए..लेकिन हमारी कोशिश यही है थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके लेकिन अब हमने इन तीनों कानूनों को वापस लेने का बड़ा फैसला ले लिया है आपको बता दें पंजाब सहित कई राज्यों में इन कृषि कानूनों का जमकर विरोध हो रहा है जिसके चलते अब मोदी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है आज प्रकाश पर्व है ऐसे में प्रधानमंत्री के बड़े ऐलान से पंजाब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत मिलने जा रही है। अंत में प्रधानमंत्री ने किसानों से अपील की अब अपने अपने घरों को किसान लोट जाएं और आज प्रकाश पर्व की खुशियां अपने परिवार के साथ बिताएं। गौरतलब है कि 26 नवंबर को आंदोलन का 1 साल पूरा होने वाला था और बहुत बड़ी किसानों की बैठक होने वाली थी वहीं चुनाव को देखते हुए तीनों कानूनों को वापस लेने पर बाध्य होना पड़ा। उधर किसान नेता हनुमान सिंह ने कहा जब तक सदन में तीनों कानून वापसपास नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा!