🙏🏻🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 12 अक्टूबर 2021
⛅ दिन – मंगलवार
⛅ विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – शरद
⛅ मास -अश्विन
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – सप्तमी रात्रि 09:47 तक तत्पश्चात अष्टमी
⛅ नक्षत्र – मूल सुबह 11:27 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा
⛅ योग – शोभन सुबह 08:51 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
⛅ राहुकाल – शाम 03:21 से शाम 04:49 तक
⛅ सूर्योदय – 06:34
⛅ सूर्यास्त – 18:15
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण- सरस्वती-पूजन
💥 *विशेष – *सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 बुधवारी अष्टमी 🌷
➡ 13 अक्टूबर 2021 बुधवार को (सूर्योदय से रात्रि 08:08 तक) बुधवारी अष्टमी है ।
👉🏻 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
🙏🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🙏🏻 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए
🙏🏻 अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से …. मंत्र बोले ” ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । ” और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।
🙏🏻 *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 दुर्गाष्टमी 🌷
➡ 13 अक्टूबर, बुधवार को दुर्गाष्टमी है ।
🙏🏻 प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।
🌷 नारदपुराण पूर्वार्ध अध्याय 117
आश्विने शुक्लपक्षे तु प्रोक्ता विप्र महाष्टमी ।। ११७-७६ ।।
तत्र दुर्गाचनं प्रोक्तं सव्रैरप्युपचारकैः ।।
उपवासं चैकभक्तं महाष्टम्यां विधाय तु ।। ११७-७७ ।।
सर्वतो विभवं प्राप्य मोदते देववच्चिरम् ।।
🙏🏻 आश्विन मास के शुक्लपक्ष में जो अष्टमी आती है, उसे महाष्टमी कहा गया है (महाष्टमी 13 अक्टूबर, बुधवार को है ) उसमें सभी उपचारों से दुर्गा के पूजन का विधान है। जो महाष्टमी को उपवास अथवा एकभुक्त व्रत करता है, वह सब ओर से वैभव पाकर देवता की भाँति चिरकाल तक आनंदमग्न रहता है।
🌷 भविष्यपुराण, उत्तरपर्व, अध्याय – २६
देव, दानव, राक्षस, गन्धर्व, नाग, यक्ष, किन्नर, नर आदि सभी अष्टमी तथा नवमी को उनकी पूजा-अर्चना करते हैं | आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी और नवमी को जगन्माता भगवती श्रीअम्बिका का पूजन करने से सभी शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो जाती है | यह तिथि पुण्य, पवित्रता, धर्म और सुख को देनेवाली है | इस दिन मुंडमालिनी चामुंडा का पूजन अवश्य करना चाहिये |
🌷 देवीभागवतपुराण पञ्चम स्कन्ध
अष्टम्याञ्च चतुर्दश्यां नवम्याञ्च विशेषतः ।
कर्तव्यं पूजनं देव्या ब्राह्मणानाञ्च भोजनम् ॥
निर्धनो धनमाप्नोति रोगी रोगात्प्रमुच्यते ।
अपुत्रो लभते पुत्राञ्छुभांश्च वशवर्तिनः ॥
राज्यभ्रष्टो नृपो राज्यं प्राप्नोति सार्वभौमिकम् ।
शत्रुभिः पीडितो हन्ति रिपुं मायाप्रसादतः ॥
विद्यार्थी पूजनं यस्तु करोति नियतेन्द्रियः ।
अनवद्यां शुभा विद्यां विन्दते नात्र संशयः ॥
🙏🏻 अष्टमी, नवमी एवं चतुर्दशी को विशेष रूप से देवीपूजन करना चाहिए और इस अवसर पर ब्राह्मण भोजन भी कराना चाहिए। ऐसा करने से निर्धन को धन की प्राप्ति होती है, रोगी रोगमुक्त हो जाता है, पुत्रहीन व्यक्ति सुंदर और आज्ञाकारी पुत्रों को प्राप्त करता है और राज्यच्युत राज को सार्वभौम राज्य प्राप्त करता है। देवी महामाया की कृपा से शत्रुओं से पीड़ित मनुष्य अपने शत्रुओं का नाश कर देता है। जो विद्यार्थी इंद्रियों को वश में करके इस पूजन को करता है, वह शीघ्र ही पुण्यमयी उत्तम विद्या प्राप्त कर लेता है इसमें संदेह नहीं है।
🌷 नवरात्रि अष्टमी को महागौरी की पूजा सर्वविदित है साथ ही
🙏🏻 अग्निपुराण के अध्याय 268 में आश्विन् शुक्ल अष्टमी को भद्रकाली की पूजा का विधान वर्णित है।
🙏🏻 स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड कुमारिकाखण्ड में आश्विन् शुक्ल अष्टमी को वत्सेश्वरी देवी की पूजा का विधान बताया है।
🙏🏻 गरुड़पुराण अष्टमी तिथिमें दुर्गा और नवमी तिथिमें मातृका तथा दिशाएँ पूजित होनेपर अर्थ प्रदान करती है ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 शारदीय नवरात्रि 🌷
🙏🏻 नवरात्रि की सप्तमी तिथि यानी सातवें दिन माता दुर्गा को गुड़ का भोग लगाएं ।इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 शारदीय नवरात्रि 🌷
🙏🏻 शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि
महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए। इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।
📖 *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक
15 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक।
. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक।
. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।
एकादशी
02 अक्टूबर: इन्दिरा एकादशी
16 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी
नवंबर 2021: एकादशी व्रत
01 नवंबर: रमा एकादशी
14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी
30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी
दिसंबर 2021: एकादशी व्रत
14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी
30 दिसंबर: सफला एकादशी
प्रदोष
अक्टूबर 2021: प्रदोष व्रत
04 अक्टूबर: सोम प्रदोष
17 अक्टूबर: प्रदोष व्रत
नवंबर 2021: प्रदोष व्रत
02 नवंबर: भौम प्रदोष
16 नवंबर: भौम प्रदोष
दिसंबर 2021: प्रदोष व्रत
02 दिसंबर: प्रदोष व्रत
31 दिसंबर: प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
20 अक्टूबर , बुधवार: आश्विन पूर्णिमा
18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा
18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अमावस्या
कार्तिक अमावस्या 04 नवम्बर 2021, गुरुवार
मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसम्बर 2021, शनिवार
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने दिन का कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज सायंकाल के समय आपके कुछ पड़ोसी व व्यापारी मित्र आपके घर आ सकते हैं, जिनके मिलने से आपको प्रसन्नता होगी। आज आप अपनी माता जी को कोई उपहार भेट कर सकते हैं, जिससे वह प्रसन्न होंगे। संतान के लिए आज आप कोई ऐसा निवेश करेंगे, जो भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगा। आज आपको अपने भाई व बहनों से किसी भी वाद विवाद में नहीं पड़ना है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आरामदायक रहने वाला है। आप अपने व्यापार के लिए लंबे समय से जो भागदौड़ कर रहे थे, आज वह सफल होगी और आपकी कुछ योजनाओं को गति मिलेगी, जिसके कारण आज आप चैन की सांस लेंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी कुछ समय निकालेंगे, जिससे उनकी कुछ समस्याओं को भी सुनेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से लटका हुआ था, तो आज वह भी पूरा हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके हाथ एक साथ कई काम आ सकते हैं, जिससे आपकी व्याकग्रता बढ़ सकती है, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। आज आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है, जिसमें आपको कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप कुछ सामाजिक कार्यक्रमों से भी जुड़े रहेंगे, जिनका आप भविष्य में लाभ उठाएंगे। आज यदि आप आय को ध्यान में रखकर व्यय नहीं करेंगे, तो भविष्य में आपको धन के लिए परेशान होना पड़ सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपके पास कोई अहम काम नहीं होगा, लेकिन आज आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य की ओर रुख करना होगा, तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीद-फरोख्त करने जा रहे हैं, तो उसमें उसके जरूरी कागजात जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपकी यह संपत्ति आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। यदि आज आप अपने माता-पिता से सलाह लेकर किसी नए व्यवसाय को शुरू करेंगे, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आज आपको ऑफिस में कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको बहुत सफलता हाथ लगेगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज संतान की शिक्षा से संबंधित कोई अहम जानकारी लेने के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगियों के साथ कहीं पिकनिक पर जाने का मौका भी मिल सकता है। आज आप अपना कुछ धन मौज मस्ती में भी व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी और नौकरी की तलाश में है, तो उसमें भी आज उन्हें सफलता हासिल होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि करवाने पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं और आज आप अपने घर की कुछ जरूरी चीजों के लिए भी शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको इसमें ध्यान देना होगा कि आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करें। नौकरी कर रहे जातकों का आज अपने किसी सहयोगी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें उन्हें अपने अधिकारियों के कोप का भाजन भी बनना पड़ सकता है। विवाह योग के जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने साथ-साथ दूसरों की जिम्मेदारियों का बोझ उठाएंगे, जिसके कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी, लेकिन आज आपको ध्यान देना होगा कि दूसरों की मदद देखकर, कहीं लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आज भाई व बहन के रिश्ते में कोई वाद-विवाद पनते है, तो आपको इसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। प्रेम जीवनजी रहे लोगों के बीच आज कोई तनाव आ सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान करनी पड़ सकती है, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। जीवनसाथी को भी आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। यदि आपने किसी संपत्ति के खरीदने का मन बनाया है, तो आज आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी, जिससे आपके संपत्ति में इजाफा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्य के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज का दिन और दिनों की तुलना से बेहतर व्यतीत करेंगे, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जो आपको प्रसन्नता देगा। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि किसी कदम को उठाएंगे, तो भविष्य में वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों से मदद लेनी पड़ सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को पदोन्नति व वेतन वृद्धि की शुभ सूचना मिल सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन इसमें आपको सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपकी कोई प्रिय वस्तु चोरी हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों को आज यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए उन्नति भरा रहेगा, लेकिन छोटे व्यापारियों को आज कोई छोटा मोटा नुकसान हो सकता है, जिसके लिए उन्हें सतर्क रहना होगा। नौकरी कर रहे जातक यदि आज किसी छोटे-मोटे रोजगार से जुड़ना चाहते हैं, तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज सुबह से ही आपको शुभ सूचनाएं प्राप्त होती रहेंगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आज आपको अपने व्यापार में जोखिम उठाना पड़े,तो बहुत ही सोच विचार कर उठाये, नहीं तो भविष्य में आपको धन के लिए परेशान होना पड सकता है। ससुराल पक्ष भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज उनके पेंडिग काम को करने के लिए चेतावनी मिल सकती है, जिसके कारण उनके अधिकारियो से उन्हे डांट भी खानी पड़ सकती है, इसलिए व्यस्तता अधिक रहेगी, जिसके कारण अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज रात्रि के समय आपके घर कोई रिश्तेदार आ सकता है, जिसके कारण आप सभी व्यस्त रहेंगे। आज यदि आप अपने जीवनसाथी से सलाह लेकर किसी बिजनेस डील को फाइनल करेंगे, तो वह आपको भरपूर लाभ अवश्य देंगी