नैनीताल नगर संवाददाता पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसा बारिश से जगह-जगह तबाही मची हुई है नैनीताल में विगत रात्रि फिर की ठंडी सड़क मार्ग में बीते कुछ दिनों से हो रहे भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाओं के बीच बीती रात्रि हुए भूस्खलन ने मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है। पाषाण देवी मंदिर से लगभग 100 मीटर आगे मल्लीताल की तरफ को बीते कुछ दिन से हो रही तेज बारिश के कारण लगातार बोल्डर गिरने और पहाड़ी में भूस्खलन हो रहा था। बीते दिवस भी इसी स्थान पर भूस्खलन हुआ था , जिसके बाद मलवा रोड पर आ गया था। कल जेसीबी मशीन लगाकर मलवा हटाने की कोशिश भी विभाग ने की थी , लेकिन रात्रि में हुई हलकी बारिश के बाद तेज आवाजों के भारी मात्रा में बोल्डर और मलवा नीचे झील में आ गया। इस घटना से इसके ठीक ऊपर स्थित गर्ल्स हॉस्टल पर भी ख़तरा मंडरा गया है।
बीते सोमवार हुआ भूस्खलन के बाद मार्ग से जाते लोग
यहाँ यह भी महत्वपूर्ण है की जिस स्थान पर यह भूस्खलन हुआ है गौरतलब है कि उसी स्थान के ठीक ऊपर कुछ वर्षों पहले ही बड़ा निर्माण कार्य भी हुआ है। बताया जाता है कि राजभवन मार्ग भूस्खलन की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है , और यहाँ पहले भी कई बार बड़े भूस्खलन हुए हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन से नैनीताल वासी चिंतित वह भयभीत है उन्होंने शासन प्रशासन से इस पर कदम उठाने की मांग की हैl