देहरादून ब्यूरो पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पंजाब प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार की बोनट में सांप दिखने से हडक़ंप मच गया। और मुख्यमंत्री ने अपनी कार धारा चौकी में खड़ी कर दी। आधे घंटे तक पुलिस चौकी में सांप निकलने के इंतजार में बैठे हैं आखिर वह कार्यकर्ता की कार में बैठक का घर चले गये। मामला सोमवार देर रात का है। जहां हरदा जन्माष्टमी पर झांकी में गए थे। उनकी कार धारा चौकी के बाहर खड़ी थी। झांकी के दर्शन करने के बाद वह वापस धारा चौकी पहुंचे और जैसे ही कार में बैठने लगे तो बोनट पर नाग देवता सांप वर्धमान थे उनको देखते ही सबके हाथ पैर फूल गएl
नाग महाराज की सूचना मिलते ही धारा चौकी के इंचार्ज शिशुपाल सिंह राणा और वन विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए इस दौरान सांप छूमंतर हो गया काफी देर तक उसे ढूढ़ा गया लेकिन वह नहीं मिला। पूर्व मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया सांप को मारना मत, उसे सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ देना। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी कार के अंदर सांप ढूढ़ा रहे लेकिन नहीं सांप नहीं मिल रहा था इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरदा सांप मिलने के इंतजार में आधा घंटा पुलिस चौकी में बैठे रहे। आखिर हार कर पूर्व मुख्यमंत्री हरदा एक कार्यकर्ता की गाड़ी में बैठकर अपने आवास को प्रस्थान कर गएl….. …
। जबकि कार अभी धारा चौकी के बाहर ही खड़ी की गई है। कार के अंदर सांप की तलाश युद्ध स्तरीय की जा रही है। अब देखना यह होगा इस सांप कब पकड़ में आते हैंl