हल्द्वानी: शान्तनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षाण के दौरान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को महिला गार्द द्वारा उ0नि0 सीमा आर्या के नेतृत्व में म0कानि0 पूजा, म0कानि0 माधुरी, म0कानि0 नीरू, म0कानि0 नीलिमा राणा के द्वारा सलामी दी गयी गार्द के टर्नआउट व साजसज्जा के संबंध में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा भूरी . भूरी प्रशंसा!!

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी शान्तनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षाण के दौरान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय को महिला गार्द द्वारा उ0नि0 सीमा आर्या के नेतृत्व में म0कानि0 पूजा, म0कानि0 माधुरी, म0कानि0 नीरू, म0कानि0 नीलिमा राणा के द्वारा सलामी दी गयी गार्द के टर्नआउट व साजसज्जा के संबंध में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा भूरी . भूरी प्रशंसा करते हयु महिला गार्द को पारितोषिक प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी इसके उपरान्त क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी भवन,मैस,महिला बैरिक, सरकारी कर्मचारी आवास व कोतवाली हल्द्वानी के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में साफ . सफाई व अभिलेखों के उचित रख रखाव हेतु हे0 मोहर्रिर गणेश कुमार,कानि0 कैलाश आर्या,कानि0 भगवान सिंह सैलाल,कानि0 ललित रिखाड़ी, म0कानि0 सुनीता रानी, म0कानि0 निर्मला मटियाल, म0कानि0 लता जोशी को उत्साह वर्धन हेतु पारितोषिक प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी । दौरान निरीक्षण के महिला बैरिक एवं पुलिस बैरिक में साफ . सफाई के संबंध में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में रविवार के दिन कर्मचारिगणों से बैरिकों की साफ . सफाई नियमित रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे । थाने के आर्म्स एमुनेशन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाने में नियुक्त उ0नि0गणों एवं आरक्षियों से असलाहों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समस्त अधि0/ कर्मचारिगणों को सप्ताह में एक बार आर्म्स एमुनेशन को खोलने एवं जोड़ने के संबंध में भली-भांति जानकारी दिया जाये ताकि आर्म्स एमुनेशन के उपयोग के समय में समस्त अधि0/कर्मचारिगणों को जानकारी रहे। क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना पुलिस को वर्तमान में आन लाईन होने वाले कार्यों पर अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने एवं आगन्तुक डेस्क के संबंध में श्रीमान पुलिस उप महानिदेशक महोदय के द्वारा जारी निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किये जाने हेतु निर्देशिंत किया गया । इसके उपरान्त क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया । सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सभी अधि0/कर्मगणों को कोरोना से बचाव हेतु जारी गाईड लाईन्स एवं वर्तमान में पुलिस की चुनौतियों से निपटने हेतु दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
हल्द्वानी बाद निरीक्षण के सभी अधि0/कर्मचारिगणों के साथ डॉ श्री जगदीश चंद्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी महोदय, श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय द्वारा रात्रि भोज में प्रतिभाग किया गया ।
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के अर्द्व वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री कैलाश नेगी निरीक्षक, व0उ0नि0 मंगल सिंह, उ0नि0 कैलाश जोशी, पेशकार श्री प्रकाश चन्द्र जोशी, कानि0 के0पी0 रावत, कानि0 घनश्याम रौतेला, कानि0 बन्शीधर जोशी एवं समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad