चंपावत लाल कुआं के निवासी आज पूर्णागिरि जिस से लौट रहे थे कि दर्दनाक हादसे में एक बरसाती नाले में जा गिरी जिसमें एक की मृत्यु हो गई एक की जान बचा ली गई:चंपावत में हुए एक दर्दनाक हादसे में मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे युवक—युवती बाइक समेत उफनाए बरसाती नाले में जा गिरे। इस हादसे में युवक को बचा लिया गया है, जबकि युवती की जान चली गई है। मृतका यहां नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं निवासी है। विवरण के मुताबिक लालकुआं निवासी शिवम गिरी उम्र 23 वर्ष पुत्र अशोक गिरी व आरती यादव उम्र 22 वर्ष पुत्री कोमल यादव बाइक संख्या यूके04एए- 3270 से आज रविवार की सुबह मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वह जैसे ही ठूलीगाड़ के पास बरसाती नाले से गुजर रहे थे, तभी नाले में अत्यधिक पानी आने के चलते उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। यह देख वहां मौजूद लोगों ने निकटवर्ती पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू कर दोनों को नाले से निकाल लिया। इस दौरान आरती यादव की मौत हो चुकी थी, जबकि शिवम गिरी को बचा लिया गया।युवक के परिजनों ने शिवम गिरी को टनकपुर के चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करा दिया है। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के अनुसार मृतका उसकी दोस्त थी और वह मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। उल्लेखनीय है कि पूर्णागिरी तहसील में आज सुबह से ही नदी—नाले उफान पर हैं। बरसाती नालों के उफान में रहने के साथ ही नदी भी बड़े तेज बहाव में बह रही है। जिस कारण कई ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान भी हुआ है। अकसर बरसाती नालों के बहाव को समझने में दोपहिया चालक गलती कर बैठते हैं और इस तरह के हादसे हो जाते हैं। इधर युवती के घर में उसके परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।