लालकुआं नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत नदी के तेज बहाव में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि ऐसी सूचना आई थी गोला गेट का पानी अचानक बढ़ जाने से पहले यहां दो युवकों के फंसे होने की बात कही जा रही थी, लेकिन जब एसडीआरएफ हुआ दो नही तीन लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ के जवानेां ने तीनों को सुरक्षित निकाल लिया है। गौरतलब है कि आज शाम को नदी में अचानक उफान पर आ जाने पर पानी के बीच बने एक स्थान पर तीन युवक फंस गये।
जब पुलिस को यह सूचना मिली तो तुरंत एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम में एसआई राजेश जोशी प्रदीप मेहता, अजीत सिंह, चंदन रौतेला दीपक बबाड़ी आदि शामिल थे। देर रात तीनों युवकों को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
नवनियुक्त एसडीएम विवेक राय ने बताया कि तीनों लोगों को खुरियाखत्ता में एक व्यक्ति के घर रोक दिया गया है। इन तीनों को कल सुबह गंतत्वय को रवाना किया जायेगा। दरअसल, यह लोग नदी के एक पार फंसे हुए थे, लेकिन इनकी जान सुरिक्षत थी। नागरिकों ने पुलिस पार्टी को बधाई दी है कि उनके कुशल नेतृत्व के चलते आज तीन परिवारों के चिराग बुझने से बचा लियाl Police पार्टी की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है