देहरादून :प्रदेश में कोविड कर्फ्यू अब 22 जून तक जारी रहेगा। पूर्ववत बाजार सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी, मिठाई की दुकानें पांच दिन खोलने का निर्णय !

खबर शेयर करें -

देहरादून विशेष संवाददाता जैसा कि पूर्व में ही निश्चित माना जा रहा था प्रदेश में कोविड कर्फ्यू अब 22 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान पूर्ववत बाजार सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी, वहीं मिठाई की दुकानें पांच दिन खोलने का निर्णय लिया गया है। शहर में आटो रिक्शा, विक्रम आदि चलेंगे।
प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते बढ़ाने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस के कम होने के बाद भी सरकार लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना चाहती है। यही कारण है कि अभी अधिक छूट नहीं दी गई है।

आदेश में कहा गय है कि 15 जून से चारधाम यात्रा को भी तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्‍तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया है। उन्हें यात्रा करने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। इसके अलावा राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है।
दूसरी ओर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे। उत्‍तराखंड आने वालों के लिए आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है। साथ ही राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है।
ध्यान देने की बात यह है कि ​कर्फ्यू को लेकर s.o.p. कुछ देर में जारी होगी। तभी डिटेल अपडेट दिया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad