हल्द्वानी विशेष संवाददाता हल्द्वानी आधी रात के समय सील की गई दुकान को खोल तस्करी करते तीन सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बरामद स्विफ्ट कार और 12 पेटी शराब जब्त कर ली गई।पुलिस ने लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान बंद की गई एक सरकारी शराब की दुकान से तस्करी के मामले का भंडाफोड़ कर दिया।
कोतवाली पुलिस की टीम रविवार रात सवा एक बजे कालाढूंगी रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान नवाबी रोड तिराहा स्थित सरकारी शराब के ठेके के बाहर तीन लोग ऊधमसिंह नगर में पंजीकृत नंबर की एक कार में पेटियां लोड करते दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी को आता देख मौके पर मौजूद लोग कार समेत भागने का प्रयास करने लगे।
पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी शराब कारोबारी नरेंद्र गुरुरानी की दुकान के सेल्समैन हैं। दुकान की चाबी इन्हीं के पास रहती है। इसका फायदा उठाकर आरोपी आबकारी विभाग द्वारा लगाई गई दुकान की सील तोड़कर तस्करी कर रहे थे। इनकी योजना शराब को ब्लैक में बेचने की थी। पूछताछ में कुछ नाम भी सामने आए। इसके खुलासे के बाद पुलिस ने सुबह तड़के साढे तीन बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस छानबीन कर रही है इससे पूर्व में भी कितनी बार शराब की दुकान से शराब निकाली गई और कहां-कहां बिक्री हुई
शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैl

 हल्द्वानीः आधी रात खोली शराब की दुकान, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार  बलियानाला से रिस रहे पानी को लिफ्ट कर होगी नैनीताल की पेयजल दिक्कत दूर , डीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश  अपना गाँव – अपना दायित्व सेवा अभियान के तहत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे मास्क आदि  स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा कुमाऊं मंडल में एम्स की शाखा खोले जाने के आश्वासन पर कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने किया आभार  भाजपा नैनीताल की पहल पर प्रारंभ हुआ खुर्पाताल की ग्राम सभाओं में वैक्सीनेशन कार्य
 हल्द्वानीः आधी रात खोली शराब की दुकान, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार  बलियानाला से रिस रहे पानी को लिफ्ट कर होगी नैनीताल की पेयजल दिक्कत दूर , डीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश  अपना गाँव – अपना दायित्व सेवा अभियान के तहत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे मास्क आदि  स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा कुमाऊं मंडल में एम्स की शाखा खोले जाने के आश्वासन पर कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने किया आभार  भाजपा नैनीताल की पहल पर प्रारंभ हुआ खुर्पाताल की ग्राम सभाओं में वैक्सीनेशन कार्य

We’d like to show you notifications for the latest news and updates.