पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों को ऊर्जावान एवं तनाव रहित रखने हेतु पुलिस लाइन नैनीताल में ऑनलाइन योगा एवं डांस क्लास का शुभारंभ
BEST OUT OF WASTE प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाएं उभारने का प्रयास
उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के बैनर तले डा0 अलकनंदा अशोक (मा0 अध्यक्षा उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी) के मार्गदर्शन एवं श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में ऑनलाइन योगा एंड डांस क्लास का आज से शुभारंभ किया गया है आगामी 1 माह तक चलने वाले उक्त ऑनलाइन योगा एंड डांस क्लास में मेडिटेशन, विभिन्न एक्ससाइज एवं वर्चुअल नृत्य कराया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर एक प्रशिक्षिका को भी हायर किया गया है। चूंकि योगा/मेडिटेशन मानसिक अवसाद से दूर रहने तथा डांस मांसपेशियों के मूवमेंट का बेहतरीन उदाहरण है। जिससे पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चो को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने एवं कोविड संक्रमण काल के दौरान ऊर्जावान रहने का एक बेहतरीन विकल्प है।
UPWWA के तत्वाधान में ही पुलिस परिवार के बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिता (Best out of waste) अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाना के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाएं विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
*