रानीखेत विशेष संवाददाता विगत 29 मई को हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी रानीखेत तहसील के अंतर्गत मोना गांव में नंदन सिंह युवक विकलांग युवक 17 सालों से न्याय के लिए विकलांग लग रहा था ग्रोन जीरो से जाकर हमने रिपोर्ट दिखाई थी 17 साल से युवा विकलांग न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है शीर्षक था खबर को उत्तराखंड सरकार ने संज्ञान में लेते हुए महिला आयोग की तेजतर्रार लोकप्रिय उपाध्यक्ष ज्योति शाह रानीखेत तहसील के अंतर्गत मोना पहुंची और पूरी जानकारी ली उन्होंने आश्वासन दिया इस सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगीl इधर विकलांग सहित ग्राम वासियों ने देवभूमि मायाका आभार व्यक्त किया है उधर दूसरी ओर महिला अ आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह ने दूरभाष पर देवभूमि माया को बताया आपकी खबर को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से लिया है और मैंने स्वयं जाकर पूरी जानकारी ली है सरकार विकलांग को हर मदद करने के लिए वचनबद्ध है और नंदन सिंह की भी पूरी मदद की जाएगीl