उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता स्थानीय मुख्यालय में जिला कांग्रेस में किसान संगठन के आवाहन पर आज काला दिवस मनाया और काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया आज किसान संगठनों के सरकार को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने के आहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा काले झंडे दिखाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि आज किसानों को धरने पर बैठे पूरे 6 माह हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार अहंकार में डूबी हुई है और इस करोना महामारी में भी उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है इसका खामियाजा आने वाले समय में भाजपा की इस अहंकारी सरकार को भुगतना पड़ेगा गाबा ने कहा कि किसान ही हमारे देश की रीढ़ है और भाजपा की सरकार ने काले कानून लगा कर किसानों को बर्बाद करने का कार्य किया है देश का किसान भाजपा को कभी माफ नही करेगा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है और इस काले कानून को वापस करवाकर कर ही दम लेगी शर्मा ने कहा कि पिछले 6 महीनों से किसान अपने सारे काम धंधे छोड़कर सड़क पर बैठने को मजबूर हैं लेकिन केंद्र सरकार इतनी हठधर्मिता पर उतारू है कि उनको यह सब दिखाई नहीं दे रहा है जिला महासचिव सुशील गाबा व महामंत्री राजीव कामरा ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है मोदी अपने आकाओं का कर्ज किसानों को बर्बाद करके चुका रहें हैं इनके मंसूबे को देश का किसान और कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में पूरा नही होने देंगे कांग्रेस पार्टी हर गरीब किसान मजदूर के साथ पहले भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थी आज भी खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले इन काले कानून को वापस लेने का कार्य किया जाएगा