हल्द्वानी: आज दुकानों के ताले टूटने थे? जमकर मौज मस्ती करनी थी, परंतु ये क्या हुआ…!

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी नगर संवाददाता आज प्लान था कई दुकानों के ताले तोड़ेंगे और जमकर मौज मस्ती करेंगे परंतु पुलिस को एन वक्त पर सूचना मिल गई ताले तोड़ने वाले औजार सहित 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में चोरी की बढती घटनाओ के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में आज थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा गौजाजाली जाने वाले रास्ते के वायी तरफ पार्किग, से अभियुक्त (1) निवासी उत्तर उजाला शनिबाजार रोड थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 बर्ष जो उपकारागार हल्द्वानी से पैरोल पर रिहा हुआ है (2) निवासी नई बस्ती मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 36 बर्ष (3) निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 बर्ष को आलानकब एक अदद् लोहे का सरिया लम्बाई लगभग 02 वालिस्त 04 अंगुल ,दो लोहे काटने वाली हैक्सा ब्लेड लम्वाई लगभग 01 वालिस्त पाँच अंगुल, एक नट खोलने वाली चावी लम्वाई लगभग 09 अंगुल व एक प्लास लम्वाई लगभग 01 वालिस्ट ,एक चाबी का गुच्छा जिसमे छोटी-बड़ी 09 चाबिया तथा एक लाइटर व खुली हुई विडी का बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोग आज शनिबाजार रोड पर किसी दुकान का ताला तोङकर / काटकर चोरी की योजना बना रहे थे जिससे दुकान से अच्छा माल मिल सके तथा खर्चा चल सके
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता:- (1) निवासी उत्तर उजाला शनिबाजार रोड थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 बर्ष
(2) निवासी नई बस्ती मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 36 बर्ष
(3) निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 बर्ष।
बरामदगी विवरण:- 04 आलानकब एक अदद् लोहे का सरिया लम्बाई लगभग 02 वालिस्त 04 अंगुल ,दो लोहे काटने वाली हैक्सा ब्लेड लम्वाई लगभग 01 वालिस्त पाँच अंगुल, एक नट खोलने वाली चावी लम्वाई लगभग 09 अंगुल व एक प्लास लम्वाई लगभग 01 वालिस्ट ,एक चाबी का गुच्छा जिसमे छोटी-बड़ी 09 चाबिया तथा एक लाइटर व खुली हुई विडी का बंडल
पुलिस टीम:- SO प्रमोद पाठक
Si दीवान सिंह
का0 छोटे लाल
का0 भुपेन्द्र सिंह थे अगर पुलिस ने आज इन्हें मौके पर गिरफ्तार नहीं किया होता तो कई दुकानोंंं के ताले निश्चित रूप से टूट जातेl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad