खाकी वर्दी चारों ओर थाम रही जीवन की डोर
मिशन हौसला को सफल बनाती जनपद नैनीताल पुलिस
रामनगर विशेष संवाददाता कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज जो विगत दिनों सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर मैं रहकर उपचार करा रहे थे जिनका स्वास्थ्य अचानक खराब होने एवं ऑक्सीजन स्तर अत्यधिक कम होने के कारण मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। तब किसी के द्वारा मरीज के तीमारदारों को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा जरूरतमंदों की सहायता हेतु चलाए जा रहे हैं मिशन हौसला के बारे में बताया गया तब उनके द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से अपनी समस्याएं बताते हुए पुलिस से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराए जाने की गुहार की गई।
आज रामनगर चौकी पीरुमदारा पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली की चौकी पीरुमदारा क्षेत्र अंतर्गत किसी बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन स्तर अत्यधिक कम होने के कारण उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की अत्यंत आवश्यकता है। संक्रमित मरीज के तीमारदारों को काफी प्रयास के बाद भी उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी पीरुमदारा उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर के दिशा-निर्देशन में उप निरीक्षक दिलीप सिंह एवं चौकी पुलिस कर्मियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर संक्रमित मरीज के घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा कर कोरोना संक्रमित का जीवन बचाया गया।
*