“मित्र पुलिस” का “सायरन” बजते ही लोग अंदर दुबक जाते थे? परंतु अब! “बेटा जीरे जागरे, तुम्हर भल है जोेे, तुम्हर च्याल-चैली, नाती-पोती जी रौ!” चौतरफा प्रशंसा ही प्रशंसा; जरूरतमंद असहाय आज दुआ ही दुआ दे रहे है!

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को आज एक वृद्ध नेे जो आशीर्वाद दिया वह पूरी जिंदगी इसको भुला नहीं पाएंगे केेे कार्यकाल में ऐसाा बहुत ही कम होताा है जब एक बार था किसी पुलिस को दिल से आशीर्वाद दे रहे हो ? ऐसा कम देखने व आवाज सुनने कोो मिलता है वृद्धा ने आशीर्वाद दिया पहाड़ी में आप भी सुने .._

बृद्व आमा द्वारा आर्शिवाद देते हुये कहा, बेटा जीरे जागरे, तुम्हर भल है जोेे, तुम्हर च्याल-चैली, नाती-पोती जी रौ।

हल्द्वानी (Ashok गुलाटी की विशेष रिपोर्ट) जिस मित्र पुलिस का सारंग सुनते ही लोग घरों में दुबक जाते थे आज इसके विपरीत चल रहा है आज सहारन सुनते ही दादू का गद्दा डूबा गए मेरा बेटा आ गया बेटा आ गया इतनी प्रशंसा पुलिस के प्रति अब तक के इतिहास में ना कभी हुई थी ना होगी जब तक इतिहास रहेगा मित्र पुलिस को इस कार्यकाल को याद किया जाएगा यह सब श्री अशोक कुमार आई0पी0एस0 पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान समय में कोरोना महामारी सेे जनता को बचाव/राहत एवं गरीबों,असहाय लोगों को राशन तथा आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री, दवाइयां एवं प्राणवायु ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु मिशन हौसला के तहत आज दिनांक को दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष कालाढूंगी के द्वारा कालाढुंगी क्षेत्र गांव के बुजुर्गो की कुशलता जानने हेतु ग्राम गुलजार पुर गांव की एक बृद्व महिला जो आख से देख नही पाने के कारण लाठी की सहायता से चलती फिरती है आय के कोई भी स्त्रोत नही है व झुग्गी झोपड़ी में अकेले निवास करती है,घर में राशन की न होने के कारण मिशन हौसला के तहत थानाध्यक्ष कालाढुगी द्वारा उनको राशन व आश्यकता की सामग्री उपलब्ध करायी गयी तथा गाॅव में रह रहे 07 परिवार जो काफी गरीब व असहाय थे उनको भी राशन तथा आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध करवायी गयी। पुलिस के द्वारा के इस सराहनीय कार्य के लिये बृद्व आमा द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस जनपद नैनीताल को व उनके परिवार को आर्शिवाद देते हुये कहा, बृद्व आमा द्वारा आर्शिवाद देते हुये कहा, बेटा जीरे जागरे, तुम्हर भल है जोेे, तुम्हर च्याल-चैली, नाती-पोती जी जो कि जो आशीर्वाद दिए शायद वह पूरी जिंदगी अपनी नौकरी मेंं मैं भुला नहीं पाएंगे और एक प्रेरणा बंद कर पूरा नौकरी का कार्यकाल पूरा करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad