कोरोना संक्रमितो के लिए दवाइयों की होम डिलीवरी कर उत्तराखंड पुलिस के “मिशन हौसला” को सफल बनाती जनपद नैनीताल पुलिस
चोरगलिया नैनीताल क्राइम रिपोर्टर आज थानाध्यक्ष चोरगलिया संजय जोशी के सी.यू.जी.मो .नं0 9411112878
पर एक महिला का कॉल आया कि उनके घर के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव है वह सभी होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टर के परामर्श अनुसार अपना उपचार करा रहे हैं। परंतु वर्तमान में कोविड से संबंधित दवाइयां खत्म होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना कर रहा है। क्योंकि सभी सदस्य कोरना पॉजिटिव होने के कारण घर से बाहर नहीं निकल सकते। थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा उक्त महिला के फोन कॉल का संज्ञान लेते हुए मानवता के नाते पुलिस कांस्टेबल को थाना चोरगलिया से लगभग 25 किलोमीटर हल्द्वानी भेज कर सभी कोरोना पॉजिटिव संक्रमितो के लिए दवाइयां मंगवाकर उनके आवास चोरगलिया में दिया गया। सभी के द्वारा उत्तराखंड पुलिस की मुहिम मिशन हौसला की सराहना करते हुए नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इस मानवता के कार्य के लिए थाना अध्यक्ष संजय जोशी की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है l
*