कुमायूं मंडल के सूचना अधिकारी कृपया नोट करें कि उनके जनपद में करुणा संक्रमण के दौरान जिस किसी भी पत्रकार की मृत्यु हुई है उसके परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता दी जानी है दिवंगत से परिजनों से निर्धारित फार्म तैयार करा कर सभी आवश्यक संगठनों के साथ यथाशीघ्र सूचना निदेशालय देहरादून भिजवा ना सुनिश्चित करें उधम सिंह नगर मैं दो चंपावत में एक तथा नैनीताल में तीन पत्रकारों की मृत्यु हुई है इस कार्य को प्राथमिकता प्रदान की जाए






















































