कुमाऊ के इतिहास में मीडिया जगत में सबसे लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं वह सूचना उपनिदेशक योगेश मिश्रा जी विगत तीन दशक से कुमाऊ में अपनी सेवा दे रहे हैं राज्य बनने से पूर्व भी अपनी सेवा देते रहे राज बनने के पश्चात उन्हें सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर का दायित्व किया गया कई वर्ष तक उधम सिंह नगर में रहे तत्पश्चात उनका तबादला देहरादून सूचना निदेशालय मैं हो गया था तत्पश्चात कुछ वर्ष तक सेवा उन्होंने चंपावत जिले में दी पुनः नैनीताल जिला सूचना अधिकारी बनकर आए वर्तमान में उप निदेशक सूचना कुमायूं नैनीताल तथा उधम सिंह नगर का भी प्रभार भी है उनकी काबिलियत का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है उनको कवरेज के लिए हरिद्वार कुंभ मेला इंचार्ज बनाया गया था उनकी माताजी के निधन के बाद भी वह कार्य करते रहे कुछ महीने रिटायरमेंट होने के शेष बचे हैं ध्यान देने की बात यह है कि श्री मिश्रा ने पत्रकारों को एक कड़ी के रूप में बांधने का प्रयास किया उनकी समस्याओं को तत्परता करवाई की अभी हाल में ही दुर्भाग्यपूर्ण कुमाऊं के 5 पत्रकार साथी करो ना के शिकार हो गए उन्होंने तत्काल सूचना निदेशालय में इसकी जानकारी दी ताकि मृतक के परिवारों को आर्थिक मदद मिल सके उनके प्रयास का ही प्रमाण है आज शासन ने इसको गंभीरता से लिया और मृतक के परिवार के सदस्य के फार्म भर कर भेजने के आदेश दिए गए 90 दशक का मुझे वाकया याद है जब प्रधानमंत्री खटीमा में आए थे उस समय योगेश मिश्रा जी ने मंच पर हमको फोटो खींचने के लिए प्रयास करके भेजा था कहीं भी कवरेज होती थी हमारे पास साधन नहीं होता था अपने साधनों सहित हम लोगों को कवरेज के लिए ले जाते थे बरहाल उनका पूरा कार्यकाल सराहनीय योगदान के लिए हमेशा याद रहेगा वरिष्ठ पत्रकारों ने शासन में एक पत्र प्रेषित किया है जिस मैं आग्रह किया गया है कि योगेश मिश्रा जी का कार्यकाल 2 साल और बढ़ाया जाए जिससे कि उनके सराहनीय योगदान तथा उनका लंबा अनुभव मीडिया जगत को मिल सके स्मरणीय है कि अधिकारी आते हैं कार्यकाल पूरा करके चले जाते हैं परंतु कुछ ऐसे अधिकारी होते हैं जो अपनी छाप छोड़ जाते हैं उसी में से एक योगेश मिश्रा जी है हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है शासन उनके लंबे अनुभव उनकी योग्यता और हम सभी का निवेदन शासन स्वीकार करेगाl