रानीखेत बाजार बंद करने के फैसले को तुगलकी फरमान बता व्यापारी व्यापार मंडल के फैसले के खिलाफ उतरे, कल से रानीखेत बाजार 2 बजे तक खोलने कि घोषणा की।
रानीखेत संवाददाता रानीखेत बाजार को 1 सप्ताह के लिए बंद करने का व्यापार मंडल के फैसले के खिलाफ उतरे व्यापारी, कल से रानीखेत बाजार 2 बजे तक खोलने कि घोषणा की।
जैसे ही इस बात की भनक रानीखेत बाजार तक पहुंची उसके कई और व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने खोल ली, साथ ही बाजार में सब्ज़ी के फड़ खोल कर बैठे रहे। व्यापरियों का कहना था कि वो कल से अपनी दुकाने पूर्व कि भांति सरकारी आदेशनुसार ही खोलेंगे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट के को ज्ञापन देने वालों में हेमंत महरा, विजय बोरा, राजेंद्र पांडे, बसंत पांडेय, हरीश तिवारी, अजय कुमार बबली, बसंत पांडे, भारती भगत, चन्दन भगत, दीप भगत, मोहम्मद शाकिर, खेमेन्द्र उपाध्याय, मनोज बिष्ट, जयंत रौतेला, शेखर चंद्र, दीपक पंत, कैलाश शर्मा, राजेंद्र बिष्ट सहित अनेकों व्यापारी शामिल थे।