आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र ने काशीपुर- मुरादाबाद बॉर्डर पर निरीक्षण किया; करोना जांच पड़ताल के बिना राज में प्रवेश न दिया जाए !

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर के काशीपुर में आईजी कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल अजय रौतेला आज कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या चौकी का औचक निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। आईजी द्वारा बिना सूचना के आकस्मिक भ्रमण से पुलिस विभाग में हड़कंप गया

विवरण के मुताबिक मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या चौकी पहुंचे आईजी अजय रौतेला के साथ उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी साथ में थे यूपी व उत्तराखंड बॉर्डर पर चल रही गतिविधियों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी से बॉर्डर पर कोविङ गाइडलाइन के अनुसार चल रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

उन्होंनेेे पुलिस कार्यशैली के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम रखते हुए लोगोंं को कोविङ गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाए लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने दो गज की दूरी व नियमित रूप से बैरियर लगाकर चेकिंग करने एंव कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

आईजी रौतेला ने कहा है, कि कोरोना के चलते कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो जिससे महामारी फैल सके, इसके लिए हर पल सतर्क रहना होगा, सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पांइटो को दुरुस्त करने के लिए कहा गया, कोरोना जांच पड़ताल के बिना किसी को भी राज्य में प्रवेश ना दिया जाए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर कीमत पर कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है, इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, आज अचानक हुए दौरा से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था ठीक-ठाक दौरा संपन्न होने पर पुलिसकर्मियों ने संतोष की सांस लीl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad