विश्व विख्यात धर्म नगरी हरिद्वार से एक अजीबोगरीब खबर आ रही है खबर भी बेहद दिलचस्प से है जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आप चौक जायेंगे जाएंगे बल्कि आप आश्चर्य चकित भी हो जाएंगे हुआ यू हरिद्वार में चोरों ने कुछ ऐसा किया जो वन विभाग के अधिकारियों को भी हैरान कर गया। यहां चोर इंसानों नहीं, गुलदार के निवाले पर हाथ साफ कर रहे हैं। दरअसल यहां गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। गुलदार को ललचाने के लिए पिंजरे में तीन दिन से लगातार मुर्गे रखे जा रहे थे, लेकिन ये मुर्गे कोई चुरा कर ले जा रहा है। अब हाल ये है कि वन विभाग को गुलदार नहीं, मुर्गों की चिंता सताने लगी है। थक हारकर वन विभाग ने मुर्गे की सुरक्षा के लिए पिंजरे के पास एसओजी तैनात कर दी है। ये अजब-गजब मामला रुड़की का है।
यहां धनौरी इलाके में एक महीने से गुलदार का आतंक छाया है। अब तक कई ग्रामीण गुलदार के हमले में घायल हो चुके हैंकई मवेशियों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। शिकायत मिलने पर वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया था। 4 दिन पहले गुलदार पिंजरे में कैद भी हो गया था, लेकिन इस दौरान भीड़ ने पिंजरे को घेर लिया। लोगों को देख गुलदार इस कदर गुस्साया कि पिंजरे के दो सरिये तोड़कर भीड़ के ऊपर से ही छलांग लगाकर भाग निकला। बाद में वन विभाग की टीम ने यहां फिर से पिंजरा लगाया। सोमवार से पिंजरे में हर रोज मुर्गा बांधा जा रहा है, लेकिन मुर्गा गुलदार की बजाय किसी और के पेट में जा रहा है। मुर्गे चोरी होने का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। जिसके बाद वन विभाग ने पिंजरे की रखवाली के लिए एसओजी की टीम तैनात कर दी है। वन अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में केस दर्ज कराया जाएगा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मजे की बात यह थी कि अधिकारी यह सोच रहे थे कि गुलदार आकर मुर्गे चट कर जा रहा है जबकि पता चला कि चोरी मुर्गी ले जा रहे हैं अब वन विभाग उन मुर्गा चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है