गुरुवार का पंचांग

खबर शेयर करें -


🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
दिनांक 29 अप्रैल 2021
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म
मास – वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – चैत्र)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – अनुराधा दोपहर 02:29 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
योग – वरीयान् सुबह 11:49 तक तत्पश्चात परिघ
राहुकाल – दोपहर 02:13 से शाम 03:50 तक
सूर्योदय – 06:10
सूर्यास्त – 19:01
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 30 अप्रैल 2021 शुक्रवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है ।
🙏🏻 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

‪🌷 चतुर्थी‬ तिथि विशेष 🌷
🙏🏻 चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🙏🏻 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏पंचक
: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक
: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी
07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोश

08 मई: शनि प्रदोष

24 मई: सोम प्रदोष व्रत

07 जून: सोम प्रदोष व्रत

22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या
वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021

ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा

26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा

मेष
आज का दिन आपके लिए आपकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए होगा। आज आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। यदि आपका लंबे समय से कोई कार्य रोका हुआ था, तो वह सायंकाल के समय पूरा हो सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज आपकी नौकरी में आपका किसी अधिकारी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
वृष 
आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको संभल कर काम करने की जरूरत होगी। यदि आज आपकी कोई डील फाइनल होती है, तो आपको कई बार सोचने की जरूरत है, नहीं तो भविष्य में वह डील आप को नुकसान पहुंचा सकती हैं। रात्रि का समय आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती व सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे। यदि बहन की शादी में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी
मिथुन
आज का दिन आपके लिए कुछ खास होने वाला है क्योंकि आज आप अपने व्यापार में कुछ नया करने की सोचेंगे और उसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। संतान पक्ष का पूर्ण सुख व सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। यदि कोई लोन चल रहा था, तो उसे चुकाने के मामले में आज थोड़ी सफलता प्राप्त होगी। आप अपने काम धंधे को लेकर भी मन में कुछ नई-नई प्लानिंग करेंगे। आज आपको कुछ नया सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा, लेकिन आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा। विपरीत लिंग के मित्र से आज कटुता हो सकती है, इसलिए बोलने से पहले सोच विचार कर बोलें।
कर्क
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आज उन्हीं कार्य को करने की सोचें, जो आपको अधिक प्रिय हों, सायं काल से लेकर रात्रि तक का समय आध्यात्मिक व धार्मिक कार्य में व्यतीत करेंगे और आपके मन को सुकून प्राप्त होगा। आज भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और किसी काम के बन जाने से मन में हर्ष होगा। सहकर्मियों के साथ भी आपकी प्रगाढ़ता बढ़ेगी। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे।
सिंह
आज का दिन आपके लिए व्यापार में नए-नए अवसर लेकर आयेगा, जिनका आपको भविष्य में लाभ होगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे, इससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके पुरुषार्थ एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। शाम के समय किसी सामाजिक कार्यक्रम में आज भाग ले सकते हैं और उसमें आपको मान सम्मान भी प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में मित्रों के सहयोग से अनुकूलता प्राप्त होगी। आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से जो निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी।
कन्या
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर आपका वाद विवाद हो सकता है। आज आपका कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप कोई भी कदम उठाने से पहले सावधानी बरतें। आज बिना कारण आप के कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे। आपकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और आप कुछ पैसे बचाने में भी सफल रहेंगे। वाहन सुख आपको प्राप्त होगा। आज आपके जीवनसाथी को कोई रोग परेशान कर सकता है।
तुला
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आज आप किसी प्रकार का लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल सकता है। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में भी आपको विजय प्राप्त होगी और आपके कार्य भी समय से पूरे होंगे। शाम से लेकर रात तक का समय आप किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत करेंगे और आपका मन भी आज प्रसन्न रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के अधिकारों में आज वृद्धि होगी और उनके अधिकारी भी उनसे खुश नजर आएंगे, लेकिन सायंकाल के समय किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो यह वाद विवाद कानूनी हो सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए कुछ अलग प्रकार से लाभ देने वाला हो सकता है। आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज वापस मिल सकता है और आपके व्यापार में भी आपको अधिक मुनाफा होगा। बिजनेस के लिए आज कुछ यात्राएं भी करनी पड़ेगी, जो आपको सफलता देंगी। आज आपकी अकस्मात किसी महान अधिकारी या किसी नेता से भेंट हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। संतान की विवाह में आ रही बाधा समाप्त होगी।
धनु
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी और काम में आने वाली बाधाएं आज दूर होंगी। आज आपको अपने भाई बहनों की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा। शाम के वक्त वक्त किसी विचार गोष्ठी या चर्चा में भाग ले सकते हैं। आज आप अपने नए व्यापार के लिए नई नई योजनाएं बनाएंगे और उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
मकर
आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, जिससे आपका तेज चारों ओर फैलेगा और आपके शत्रुओं का नाश होगा। व्यापार में किसी भी तरह के लेनदेन से आज सावधानी रखें, नहीं तो आज आपका धन कहीं फस सकता है। आज आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने की भरपूर कोशिश करेंगे। संतान के भविष्य की चिंता आज आपको सत्ता सकती है। नौकरी की दिशा में कार्यरत लोगों को आज नए अवसर प्राप्त होंगे।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके पुराने व रुके कार्यों के पूरे होने की भरपूर संभावना है, लेकिन आपको अपने आलस को दूर भगाना होगा, तभी यह संभव है आज आप अपनी बात दूसरों को सही साबित करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको किसी धार्मिक समारोह में जाने का अवसर मिल सकता है। मन में अच्छी भावना जागृत होगी। परिवार में लेकिन आज कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकता हैं, जो आपको तनाव दे सकता हैं।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। संतान पक्ष से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार के दृष्टिकोण से आज दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन लाभ भी अधिक होगा, लेकिन स्वास्थ्य में कोई रोग आज आपको परेशान कर सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि संभल कर रहें और खान-पान पर ध्यान दें। विद्यार्थी गुरुओं की सेवा करके गुप्त विद्या ग्रहण करेंगे। धार्मिक कार्य में भी आज आपकी रुचि बढ़ती हुई दिखेगी। यदि आप कोई नया व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें भी आपको भरपूर सफलता मिलेगी।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad