हरिद्वार महाकुंभ में साधु संत के अखाड़े आमने सामने आ गए हैं निरंजन अखाड़े ने करो ना को देखते हुए कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा की है इसके विरोध में 12 अन्य अखाड़ा इसके विरोध में उतर गए हैं अखाड़ों का कहना है कि परंपरा के अनुसार ही 30 अप्रैल को कुंभ मेला संपन्न होगा दोनों तरफ इस समय घमासान हो गया है अब देखना यह है की मेले की अवधि समाप्त होती है या 30 अप्रैल तक मेला चलता है इधर कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने साधु-संतों की सैंपलिंग कर रहे हैं