अल्मोड़ा जनपद के भिकियासेन की तहसील सॉल्ट विधानसभा क्षेत्र का एक गांव ऐसा है जहां लड़की वाले शादी करने से कतराते हैं वही लड़के वाले भी लड़की से शादी करने से कतराते हैं हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है नैनीताल के तेजतर्रार कांग्रेस नेता हेम आर्य साल्ट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने गए थे इसी दौरान वह व पौनवादौहन अनुसूचित गॉव सलट चुनाव में गॉव में जनसंपर्क किया उन्होंने बताया में चार सौ परिवार रहता है
पानी की बहुत कमी है तीन किलोमीटर दूर से सर में पानी लेकर आते है
स्कूल नहीं है सब बच्चे भतरौजखान पड़ने जाते हैं इस गॉव में रोड ने होने के कारण लड़कियों का विवाह नहीं हो पाता वहॉ के लोगों ने बताया गाँव में बिजली मायावती ने लगवायीं तब से गॉव में कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया चुनाव के समय आते हैं चुनाव के बाद कोई देखने को नहीं आते वहॉ के लोग अपने को ठगा ठगा महसूस करती है कांग्रेस नेता के मुताबिक यहां सुलभ शौचालय भी अधिकांश घरों में नहीं है नेता लोग चुनाव के दौरान जरूर आए सुनहरे सपने दिखाए उसके बाद करनी मुड़कर इस गांव की तरफ नहीं आए बच्चों को पढ़ने के लिए भिकियासेन जाना पड़ता है कांग्रेस नेता का कहना था कि अनुसूचित जनजाति के गांव में इस तरह सौतेला व्यवहार करेंगे उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी यदि वह चुनाव प्रचार के दौरान इस गांव में ना जाते तो यह मामला क्या खुलासा ना हो पाता उन्होंने कहा यदि गंगा पंचोली यहां से जीतती है तो सर्वप्रथम सर्वप्रथम किस गांव का उद्धार किया जाएगा