अब शराब पिलाई तो खैर नहीं

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियादर्शिनी, नैनीताल अब एक्शन में आ गई हैं उन्होंने समस्त थाना व चैकियों के अंतर्गत होटल व ढाबों खेलों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं उनके निर्देश से हड़कंप मच गया है गौरतलब है कि जनपद में विभिन्न ढाबा रेस्टोरेंट तथा विभिन्न खोमचे में खुलेआम शराब पिलाई जाती थी जनता की शिकायतें आ रही थी जिससे आए दिन दुर्घटनाएं और झगड़ा प्रसाद होता रहता था इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और समस्त ढाब जनपद नैनीताल में (आॅपरेशन ब्राउन) अभियान के तहत जनपद के समस्त थानोंध्चैकियों को अपने-अपने थानाध्चैकी क्षेत्रार्गत में पड़ने वाले समस्त होटल,ढाबों,एवं ठेलो की सघंन चैकिग अभियान चलाये जाने के निम्न दिशा निर्देश दिये गये आदेश में कहा गया है कि समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चैकिग के दौरान होटलों,ढाबों, ठेलों, में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन किया गया है या नही। होटल,ढाबों, एवं ठेलों पर शराब पीने एवं पिलाने वालों व मालिक के विरूद्व आवश्यक कार्यावाही करते हुये ठेलियों के द्वारा रोड़ पर अतिक्रमण किये जाने पर उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये। होटलों में ठहरने वाहले व्यक्तियों की आई0डी0 प्रुफ आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित होटल मालिक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आई0डी प्रुफ नहीं लेने वाले होटल मालिक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जाने के दिशा निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक होटल में सी0सी0टी0वी कैमरे लगाने जाने हेतु होटल मालिक को प्रोत्साहित किया जाने के निर्देश किया आदेशानुसार जनपद के समस्त थानाध्चैकियों प्रभारियों के द्वारा अपने थानाध्चैकी क्षेत्र में ’(आॅपरेशन ब्राउन) अभियान’ चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गए एसएसपी के आदेश होते ही समस्त थाना अध्यक्ष हरकत में आ गए और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया उधर शराब पिलाने वालों व पीने वालों में हड़कंप मच गया है रानी बाग से ज्योलीकोट मार्च तक समस्त धागों में खुलेआम शराब पिलाई जाती है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं अब देखना होगा कि पुलिस की इस कार्रवाई से कितना असर पड़ता है जनता ने एसएसपी के द्वारा दिए गए निर्देश की चैतरफा सराहना की है इससे अपराधियों में तथा दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad