

टनकपुर: [चंपावत]। पुलिस द्वारा चोरी व गुमशुदा 37मोबाइल फ़ोन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के बाद एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसपी अजय गणपति, क्षेत्रअधिकारी वंदना वर्मा, कोतवाल चेतन रावत बनबसा थाना से कोरंगा उपस्थित में पुलिस अधिकारियों ने बरामद किए गए मोबाइल फ़ोन उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत रूप से सौंपे।…
नागरिकों ने अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उनका कहना था कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि उनका मोबाइल वापस मिल जाएगा , उन्होंने ‘मित्र पुलिस ‘का आभार व्यक्त किया |पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर सेल एवं स्थानीय टीम की सक्रियता से अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए थे।
इस अवसर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों को मोबाइल और अन्य कीमती सामान की सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि गुमशुदा या चोरी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने से बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है।….

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया|