
खटीमा: स्थानीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या के विरोध में शनिवार को व्यापारियों, परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया और बाजार बंद करवाया। आक्रोशित भीड़ ने मुख्य आरोपी के पिता की दुकान में आग लगा दी। ध्यान देने की बात यह है कि खटीमा में शुक्रवार रात बस स्टॉप के पास चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर शनिवार को खटीमा बाजार में व्यापारियों, परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकाला। उन्होंने बाजार क्षेत्र की दुकानें बंद करवाई। सुरक्षा की दृष्टि से बाजार क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी के पिता की दुकान जला दी। शुक्रवार रात आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे रहने वाले तुषार शर्मा की गोटिया इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। क्षेत्रीय अधिकारी श्री रावत ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया, स्थिति कंट्रोल में है, शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा|…










कुछ युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी विमल रावत ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया, स्थिति कंट्रोल में है, शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा| दूसरी और युवक की निर्मम हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़-फोड़ की और एक दुकान में आग भी लगा दी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 163 लागू कर दी।
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है, जब रोडवेज स्टेशन क्षेत्र में दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई। विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई। इस दौरान तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, 23 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और 21 वर्षीय अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सलमान और अभय को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है, जिनमें सलमान की हालत नाजुक बनी हुई है।