ब्रेकिंग खटीमा:पत्रकार प्रेस परिषद नवनियुक्त अध्यक्ष का किया स्वागत,प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने सौंपा नियुक्ति पत्र, अनुशासनहीनता को लेकर कड़ी चेतावनी! ✍️राजीव गुप्ता ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट लाइव

खबर शेयर करें -

खटीमा। पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक में खटीमा तहसील इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास शील का पत्रकारों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने औचारिक रूप से विकास शील को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए तीन दिन में कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिये। इस दौरान अशोक गुलाटी ने संगठन में अनुशासहीनता को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन हीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक मझोला में गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी मौजूद रहे। बैठक में पहुंचने पर पत्रकारो ने प्रदेश अध्यक्ष गुलाटी एवं कपिल अग्रवाल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार गोरख नाथ ने किया।
बैठक में अशोक गुलाटी ने खटीमा इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास शील को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें बधाई दी और तीन दिन में कार्यकारिणी गठित करने को कहा। विकास शील का सभी पत्राकारों ने स्वागत किया। इस दौरान अशोक गुलाटी ने कहा कि अनुशासनहीनता के चलते अशोक सरकार को संगठन से हटाकर विकास शील को दायित्व सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से संगठन निश्चित रूप से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी

बैठक में पत्रकारों की समस्याओं, उत्पीड़न, हित संरक्षण व चुनौतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। अशोक गुलाटी, ने दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने जा रहे दो दिवसीय महा अधिवेशन की जानकारी भी साझा की। उन्होंन कहा कि महाधिवेशन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, के अलावा कई साधु-संत, पूर्व सैनिक व हजारों पत्रकार भाग लेंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन अपने सदस्यों को नेशनल हाईवे पर फोर-व्हीलर से टोल टैक्स मुक्ति के लिए प्रयासरत है। साथ ही हेल्थ बीमा योजना, कल्याण कोष (कैजुअल्टी में परिवार को तत्काल सहायता) जैसी सुविधायें भी देने के लिए योजना बनाई जा रही है। गुलाटी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जायेगी। बैठक में कपिल अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष विकासशील, को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार जनता-सरकार के सेतु हैं, समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य उनका है। उन्होंने संगठन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।…..

नवनियुक्त अध्यक्ष विकासशील, ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा एवं लगन से काम करेंगे। बैठक में अमन कुमार, उत्तम कुमार, अनीशा अहमद, मुस्तकीम मलिक, एमडी तौसीर, बुधसेन कश्यप, सपन राय, नदीम हुसैन, राहुल कुमार, मनजीत, राजीव सक्सेना, रामचंद्र सक्सेना, नितेश अग्रवाल, मोहम्मद अनीस आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad