








पीलीभीत। [विशेष संवाददाता] जिले के बरा क्षेत्र में स्थित पत्रकार प्रेस परिषद के कार्यालय प्रांगण में संगठन का पहला जिला स्तरीय सम्मेलन बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने की। जिले भर से पहुंचे पत्रकारों ने न केवल संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया, बल्कि वर्तमान समय की पत्रकारिता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर भी व्यापक विमर्श किया। राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य आमजन, विशेषकर समाज के गरीब, शोषित और उपेक्षित वर्ग की आवाज बनना है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता पर अनेक चुनौतियाँ हैं, इसलिए आवश्यक है कि सभी पत्रकार एकजुट होकर सशक्त संगठन के माध्यम से अपनी ताकत और गरिमा को सुरक्षित रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पत्रकार प्रेस परिषद आने वाले समय में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर निर्णायक संघर्ष करेगी। अशोक गुलाटी ने आगामी दो दिवसीय महाधिवेशन का भी उल्लेख किया, जो बुलंदशहर या नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से एक हजार से अधिक पत्रकारों के शामिल होने की संभावना है और मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक अधिवेशन में पत्रकारों के उत्पीड़न, लघु समाचार पत्रों की आर्थिक चुनौतियों और फर्जी पत्रकारिता पर रोक लगाने जैसे गंभीर मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। अशोक गुलाटी ने बताया कि संगठन द्वारा पत्रकारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जा रही हैं और पहली बार परिषद के सदस्यों के चारपहिया वाहनों को टोल फ्री किए जाने की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। फर्जी पत्रकारों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि परिषद शीघ्र ही केंद्र एवं राज्य सरकारों से इसके विरुद्ध कठोर कानून की मांग करेगी। सम्मेलन में नई जिम्मेदारियों का भी वितरण किया गया। बुद्धसेन कश्यप को प्रदेश उपाध्यक्ष, जगमोहन को जिला अध्यक्ष, अमन कुमार को नगर अध्यक्ष और नदीम हुसैन को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया। साथ ही अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी उनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर दायित्व प्रदान किए गए ताकि संगठन की संरचना और अधिक मजबूत हो सके। प्रदेश नेतृत्व ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कार्यकारिणी गठित कर ली जाए।
सम्मेलन में पत्रकारों की सुरक्षा, मीडिया की स्वतंत्रता, सरकारी दबाव, ग्रामीण क्षेत्रों की पत्रकारिता की चुनौतियां और डिजिटल मीडिया के नियमन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई। …
सभी पत्रकारों ने एकस्वर में कहा कि एक मजबूत संगठन ही पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। इस अवसर पर उत्तराखंड सचिव उर्व दत्त भट्ट, नदीम हुसैन ,नितेश अग्रवाल, राजू सक्सेना, अनिल कुमार वर्मा, सुमित राठौर, योगेश रावत, पीतांबर बाबू, सितंबर बाबू, शौकीन खान, रामचंद्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में जिले के पत्रकार मौजूद रहे।