



दिनेशपुर :(उधम सिंह नगर)l आदर्श जनहित सेवा संस्था द्वारा चंदननगर के एक बिटिया की शादी में कन्यादान हेतु एक कूलर ,फ्रिज और एक आलमारी उपहार स्वरूप दिया गया।
संस्था का यही उद्देश्य है कि हम अपने समर्थ के अनुसार गरीब असहाय लोगों की सेवा कर सके।
संस्था के सभी सहृदय सदस्यों के अनुदान और अथक परिश्रम से यह कार्य निरंतर कर रही है।
इस प्रोग्राम में संस्था के सलाहकार चेयरमैन Swamesh Biswas ji और उनकी धर्मपत्नी,कैशियर सौरभ ढाली,सह कैशियर सबूज बिस्वास,सचिव गोविंद ढाली, उत्तराखंड प्रभारी अलीप बिस्वास और उनकी धर्मपत्नी ,सह सचिव रवींद्र सरकार,विकास बक्शी उपस्थित रहेl