




टनकपुर : उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर, जिला प्रशासन चंपावत एवं कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय, के प्रांगण में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद विपिन कुमार वर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी चम्पावत आर० के० पन्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 25 प्रतिष्ठित कंपनियों/नियोजकों — जैसे पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. रुद्रपुर, हेथा ऑर्गेनिक, लावा इंटरनेशनल, टेक्निकॉन इंडस्ट्रीज लि., G4S सिक्योर सॉल्यूशन्स प्रा.लि., टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम सॉल्यूशन्स प्रा.लि., मेराक्वी वेंचर्स प्रा.लि., लायम फ्लेक्सी सॉल्यूशन्स (अशोक लीलैंड), बारबेक्यू नेशन, टाटा मोटर्स लि., समेसी एग्रोकेम सोलर पावर देहरादून, श्री गणेशा कंसल्टेंट एंड मैनपावर सर्विस गोरखपुर, नील मेटल प्रोडक्ट लि. गुड़गांव आदि ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में कुल 836 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिनमें से 520 अभ्यर्थियों ने मेले में प्रतिभाग किया। इनमें से 54 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जबकि 466 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के साक्षात्कार हेतु चयनित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, ….
उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर की प्राचार्या डॉ. अनूपमा तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरस्वती चंद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी पिथौरागढ़ शंकर बोरा, सुरेश पाठक, खजान पाठक, दीपक वर्मा, विकास कुमार, नवीन महर, देवेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज सनवाल, कृष्ण सिंह सौन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।