
चम्पावत 06 नवंबर ।
देवभूमि रजत उत्सव के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर राज्य निर्माण में अद्वितीय योगदान देने वाले हमारे गौरवशाली आंदोलनकारियों के सम्मान हेतु एक विशेष “उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है।
यह समारोह 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11:00 बजे से गौरलचौड़ मैदान ऑडिटोरियम, चम्पावत में आयोजित होगा।
जिला प्रसाशन ने सभी नागरिकों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और सादर पधारकर हमारे राज्य निर्माण के वीरों को सम्मान देने के इस गौरवमयी अवसर के सहभागी बनें।