

टनकपुर!
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के परिवार में छाया मातम एक 23 वर्षीय नौजवान शारदा नदी में डूबा और 65 वर्षीय श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक हुई मौत
आज कार्तिक पूर्णिमा एवं गंगा स्नान के पावन पर्व पर आस्था की डुबकी के साथ दुख का समाचार भी आया समय 13:55 बजे फायर स्टेशन टनकपुर को सूचना प्राप्त हुई कि काकर घाट बूम श्मशान घाट के पास शारदा नदी में व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली,तत्काल रेस्क्यू टीम घटनास्थल में पहुंचकर स्थानीय पुलिस व एस.डी.आर.एफ की संयुक्त टीम के साथ मिलकर बूम से खेतखेडा तक राफ्ट द्वारा डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन की गई, काफ़ी खोजबीन करने के बाद व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया, घटनास्थल पर मौजूद जितेन्द्र कुमार S/O रूप राम शर्मा (ममेरे भाई) द्वारा डूबने वाले व्यक्ति का नाम राहुल गौतम ,S/O हरिशंकर गौतम ,उम्र-23 वर्ष ,निवासी -भूडा विक्रमपुर पीलीभीत जो की कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर स्नान के लिए आया हुआ था।
वहीं दूसरी ओर गंगा स्नान को आए 65 वर्षीय श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय श्रद्धाल सुरेश शर्मा निवासी नौगांव पगड़ियां जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश स्नान के बाद ब्रह्मदेव बाबा के दर्शन के लिए जाते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई दिन भर की रोनक और उत्साह के बीच अचानक हुई इस घटना ने सभी के चेहरे की मुस्कान छीन ली कुछ ही समय में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया|