टनकपुर:”एकता की दौड़ में दौड़ा पूरा जनपद – लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन”!✍️ राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

टनकपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का पर्व चंपावत जनपद में पूरे उत्साह और एकता के संदेश के साथ मनाया गया। सुबह से ही जिले के विभिन्न हिस्सों में देशभक्ति का माहौल छाया रहा। हर तरफ “रन फॉर यूनिटी” के नारों से गूंज उठी वादियाँ, मानो सारा जनपद एक सुर में कह रहा हो — “हम सब एक हैं, एक भारत – श्रेष्ठ भारत!”

इस अवसर पर सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जगह-जगह आयोजित एकता दौड़ और क्रॉस कंट्री रन में बड़ी संख्या में युवाओं, पुलिसकर्मियों, छात्र-छात्राओं और सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

टनकपुर, लोहाघाट और चंपावत में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम ने जिले को एक सूत्र में बांध दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने कहा कि यह आयोजन न केवल पटेल जी को श्रद्धांजलि है, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे जिले में प्रशासन, पुलिस और जनता के सहयोग से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
टनकपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी ने किया

टनकपुर के कार्यक्रम में जिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, कोतवाल चेतन रावत FSSO अमर सिंह अधिकारी, मुकेश शर्मा कीड़ा अधिकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, शिवराज सिंह रोहतास अग्रवाल मुकेश जोशी पूरन मेहरा, गोयल तुलसी कुंवर, रीता कलखुड़िया, हेमा जोशी, शशांक गोयल रवि प्रजापति, मुकेश साहू अमन ठाकुर कमलेश भट्ट मोनू ठाकुर रुचि धस्माना बनबसा नगर पालिका अध्यक्ष रेखा देवी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। हर चेहरे पर गर्व और जोश झलक रहा था। यह कार्यक्रम केवल दौड़ नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश था —
“जब तक देश की एकता अक्षुण्ण है, तब तक भारत अजेय है।”
सरदार पटेल की जयंती पर जनपद चंपावत ने एक बार फिर साबित किया कि एकता ही हमारी असली ताकत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad