






चंपावत : उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रजत जयंती समारोह’ का शनिवार को जनपद चम्पावत में स्वच्छता अभियान के साथ शुभारंभ हुआ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में 01 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक चलने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोहों की श्रृंखला की शुरुआत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक जन-सहभागिता के साथ हुई।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर, जन-जागरूकता एवं स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रातःकाल से ही जिलेभर में वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य राज्य की रजत जयंती को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी से जोड़ना रहा।
सभी न्याय पंचायत स्तरों पर ग्रामीण जनता की सहभागिता से सफाई अभियान आयोजित किए गए।
शहरी क्षेत्रों में चम्पावत स्थित डिप्टेश्वर मंदिर क्षेत्र तथा नगर पालिका परिषद लोहाघाट के सार्की टोला वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगर पालिका परिषद चम्पावत द्वारा डिप्टेश्वर पार्क एवं डिप्टेश्वर घाट क्षेत्र में आयोजित अभियान में स्थानीय नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
साथ ही नगर पालिका परिषद टनकपुर व नगर पंचायत बनबसा में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
रजत जयंती वर्ष को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वच्छता और हरियाली को जीवन का हिस्सा बनाएं।
नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा वार्ड नं. 1, शारदा घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया तथा नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे घरों का कूड़ा खुले में न डालें बल्कि डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन में ही डालें। अभियान के अंतर्गत पालिका स्वच्छक कर्मियों द्वारा लगभग 90 किलो सूखा कूड़ा एवं 30 किलो गीला कूड़ा एकत्र किया गया।
नगर पंचायत बनबसा द्वारा बस स्टैण्ड से शहीद स्मारक तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, तत्पश्चात मा० अध्यक्ष महोदय एंव मा० सभासदगण द्वारा अपने-अपने वार्डो में (एक पेड माँ के नाम) के तहत पेड लगाए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने कहा “उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती हमारे लिए गर्व और आत्मचिंतन का अवसर है। यह हमें अपनी जड़ों से जुड़ने, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को मजबूत करने तथा राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु सामूहिक प्रयास का संदेश देता है।”
कार्यक्रम में मा. अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चम्पावत श्रीमती प्रेमा पांडे, मा अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी श्री भरत त्रिपाठी, सौरभ नेगी, दीपक बुदलाकोटी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र, ग्राम प्रधानो, एनआरएलएम, आंगनबाड़ी बाल विकास की महिलाओं द्वारा सामूहिक, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के साथ अन्य ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिको की भागीदारी रही। इधर दूसरी ओर.
स्वच्छता अभियान, नगर पालिका परिषद लोहाघाट के सर्किटोला वार्ड में संचालित किया ।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का सहयोग मिला|