टनकपुर: [चंपावत] शारदा तट पर श्रद्धा और आस्था के रंगों में डूबा छठ महापर्व! राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

टनकपुर : देवभूमि उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में बिहार का प्रमुख लोकआस्था का पर्व छठ महापर्व इस वर्ष भी शारदा नदी के पावन तट पर बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया।
भोर की बेला से लेकर संध्या आरती तक पूरा शारदा तट “जय छठी मइया” के जयघोष से गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने नदी तट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार, समाज एवं देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
अगली सुबह श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य, परिवार की खुशहाली और समाज में शांति की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं के चेहरे पर अपार भक्ति और भावनाओं की झलक देखने योग्य थी।
छठ पूजा के अवसर पर टनकपुर नगर में भक्ति और लोकसंस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। दीपों से सजा शारदा तट, लोकगीतों की मधुर धुन और मातृशक्ति की आस्था से ओतप्रोत वातावरण ने सभी के हृदय को स्पंदित कर दिया।…

यह पर्व एक बार फिर यह संदेश दे गया कि जहाँ आस्था होती है, वहाँ प्रकृति और मानव का सुंदर मिलन होता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad