


चम्पावत 29 अक्टूबर । राजकीय पशु चिकित्सालय सचल द्वारा पाटी ब्लॉक के कनवाड़ ग्राम में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण शिविर का सफल आयोजचंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में पशुधन के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए, राजकीय पशु चिकित्सालय सचल (मोबाइल वैन) चंपावत द्वारा आज ब्लॉक पाटी के ग्राम कनवाड़ में एक विशेष टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का प्राथमिक उद्देश्य पशुओं को खुरपका-मुंहपका (FMD) रोग जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु प्रतिरक्षित करना था, जो पशुपालकों के लिए भारी आर्थिक नुकसान का कारण बनती है।
यह टीकाकरण अभियान अत्यंत सफल रहा, जिसमें पशुपालकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 153 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इनमें 59 गोवंशीय (गाय, बैल) पशु, 21 महिष वंशीय (भैंस) पशु, और 73 बकरियाँ शामिल थीं। इतनी बड़ी संख्या में पशुधन का टीकाकरण क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शिविर को सफल बनाने में राजकीय पशु चिकित्सालय सचल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसमें मुख्य पशु
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि विभाग दूर-दराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और उन्होंने सभी पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने पशुधन की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से टीकाकरण कराते रहें।
इस दौरान चिकित्साधिकारी सचल, डॉ वैशाली, जिन्होंने पशुपालकों को रोग निवारण और पशु देखभाल के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया, पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी श्री कैलाश चंद्र जोशी, तथा वाहन चालक श्री दिनेश चंद्र उपस्थित रहे।