चंपावत:संघर्ष से आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ीं राईकोट कुँवर गाँव की जानकी देवी, पशुपालन से बदली जीवन की दिशा! Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव

खबर शेयर करें -

चंपावत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ग्रामीण अंचलों में महिलाओं के जीवन में परिवर्तन का नया अध्याय लिख रही है। इसी परियोजना के माध्यम से लोहाघाट विकासखंड के राईकोट कुँवर गाँव की श्रीमती जानकी देवी ने संघर्ष से आत्मनिर्भरता की दिशा में नई राह बनाई है।

जिला मुख्यालय चम्पावत से लगभग 20 किमी और ब्लॉक कार्यालय से 5 किमी दूर बसे इस गाँव की जानकी देवी का जीवन पहले आर्थिक तंगी में गुजरता था।

जानकी देवी के पास एक पहाड़ी नस्ल की गाय थी, जो मात्र 1–2 लीटर दूध देती थी। इससे घर की आवश्यकताएँ तो पूरी होती थीं, परंतु अतिरिक्त आय का कोई साधन नहीं था। इसी दौरान, जब जानकी देवी सुबार बाबा स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं, तब उनके जीवन में बदलाव की शुरुआत हुई। यह समूह विकास महिला संकुल संघ, लोहाघाट के अंतर्गत कार्यरत है।

इसी बीच, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना — जो कि आईफैड (IFAD) द्वारा वित्तपोषित एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित है — क्षेत्र में लागू हुई। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों की आय को दोगुना करना, पलायन को रोकना तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

समूह की बैठकों में महिलाओं को परियोजना की ‘अल्ट्रापुअर योजना’ की जानकारी दी गई। जानकी की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए समूह की महिलाओं ने सर्वसम्मति से उनका नाम इस योजना के लिए सुझाया। परियोजना टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके घर का भौतिक सत्यापन किया और सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे कराए। इसके बाद जानकी देवी के खाते में ₹35,000/- (पैंतीस हजार रुपये) की ब्याज-मुक्त ऋण राशि हस्तांतरित की गई।

इस आर्थिक सहयोग से जानकी देवी ने एक उन्नत नस्ल की जर्सी गाय खरीदी। अब वे प्रतिदिन दूध बेचकर नियमित आय अर्जित कर रही हैं। इस आय से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरी है और बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे पा रही हैं।

आज जानकी देवी आत्मविश्वास से भरी हैं और पशुपालन की नई तकनीकें सीखने में सक्रिय भागीदारी कर रही हैं। वे अब अपने समूह की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad