





सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर दिया भगवान सूर्य को अर्घ्य
आज एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना है।मंत्री और सांसद ने दिया भगवान सूर्य को अर्घ्य
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने अपने परिवार के साथ सरकारी आवास पर चार दिवसीय इस लोक आस्था के पर्व में भाग लिया। उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। उनकी पत्नी नीता केसकर चौधरी पिछले 13 वर्षों से निर्जला छठ व्रत करती आ रही हैं। इस मौके पर मंत्री की बेटी और समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमारी संस्कृति और नारी शक्ति की पहचान है। इस पर्व से हमें पर्यावरण, नदियों और प्रकृति के प्रति सम्मान की प्रेरणा मिलती है।…


डिप्टी सीएम ने भी दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
डिप्टी सीएम और तारापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर अपने पैतृक निवास तारापुर(मुंगेर) में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। उन्होंने कहा कि लोकदेव भगवान भास्कर और छठी मईया की कृपा बिहार पर बनी रहे। बिहार के विकास, उन्नति, संपन्नता के कोष को भगवान दीनानाथ भर दें।

बांका में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बांका के सभी छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा । नदी, तालाब और पोखरों के तट भक्ति गीतों और दीपों की रोशनी से आलोकित हो उठे। व्रतधारियों ने परिवार की सुख-समृद्धि और समाज की मंगलकामना के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर पूजा अर्चना की, वहीं पुरुषों और बच्चों ने श्रद्धा भाव से सहयोग किया।..

गंडक नदी के घाट पर पहुंचे नित्यानंद राय
हाजीपुर के गंडक नदी के घाट पर नित्यानंद राय पहुंचे सभी प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते केंद्रीय मंत्री लोगों के साथ छठ पूजा के अवसर पर सेल्फी लेते हुए दिखे। वहीं भारी संख्या में भीड़ में केंद्रीय मंत्री सभी के साथ घूमते नजर आए।
05:15 PM, 27-Oct-2025
मुजफ्फरपुर में रही धूम
मुजफ्फरपुर में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है। सभी घाटों पर श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। व्रती जल में खरी होकर छठी मैय्या की आराधना कर रही हैं। शहर का साहू पोखर तालाब श्रद्धालुओं से पट चुका है। श्रद्धालु दूध और जल से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं।कटिहार में छठ घाटों पर अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु
कटिहार के विभिन्न इलाकों में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। गंगा, कोसी और महानंदा जैसी नदियों के तटों के साथ-साथ कई मोहल्लों, कॉलोनियों और स्कूल परिसरों में बनाए गए कृत्रिम घाटों पर भी सुंदर साज-सज्जा और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। दीपों और झालरों की चमक से पूरा शहर भक्ति के रंग में रंग गया है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर पूरे नियम-निष्ठा के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत निभाते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रही हैं। छठ घाटों पर गूंजते पारंपरिक गीत माहौल को और अधिक भक्तिमय बना रहे हैं।छठ घाट पर तैनात किए गए अर्धसैनिक बल के जवान
मुजफ्फरपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर आज शाम संध्या अर्घ्य के लिए श्रद्धालु घाटों की ओर उमड़ने लगे हैं। शहर का प्रसिद्ध साहू पोखर मंदिर तालाब भगवान भास्कर और छठी मैया के भक्ति गीतों से गूंज उठा है। चारों ओर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है। घाटों पर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर पूजा की तैयारी में जुटी हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी भी मुस्तैदी से तैनात हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सकें।छठ घाट पर पहुंचे श्रद्धालु
पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, शिवहर, सीतामढ़ी समेत सभी जिलों में छठ व्रती और श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचने लगे हैं। कई प्रत्याशी भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हैं। जल्द ही वह भगवान सूर्य को देंगे,पटना के दीघा घाट पर पहुंची अक्षरा सिंह
छठ पूजा के तीसरे दिन पटना के प्रसिद्ध दीघा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अन्य कलाकारों और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पारंपरिक छठ गीतों की प्रस्तुति दी। सभी श्रद्धालु यहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पहुंचे हैं। पूरा घाट छठ मइया के गीतों, दीपों की रोशनी और भक्ति के माहौल से सराबोर रहा।चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को महादेव घाट स्थित खारून नदी तट पर शाम को आस्था का सैलाब उमड़ा।चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को महादेव घाट स्थित खारून नदी तट पर शाम को आस्था का सैलाब उमड़ा। इस दौरान आस्था का सैलाब देखने को मिला। व्रती महिलाओं ने छठ पूजा स्थल महादेव घाट पहुंचकर वेदी पर दीप जलाई। विधि-विधान से छठ मैया की पूजा अर्चना की। पारंपरिक छठ गीत गाईं। इसके बाद डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देकर फल-फूल को दौरा लेकर अपने घर के लिये प्रस्थान किये। इस दौरान बनारस से आये पंडितों ने खारून मैया की महाआरती की। इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, महापौर मीनल चौबे समेत बीजेपी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे। छठ महापर्व आयोजन समिति के आयोजन प्रमुख राजेश कुमार समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान महादेवघाट में काफी भीड़-भाड़ और रौनक देखने को मिली। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। छत्तीसगढ़ी भजनों के बाद भोजपुरी छठ गीत की गूंज चंहुओर गूंज रही थी। प्रयागराज के सोनाली एवं तरुण चोपड़ा टीम ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।
28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूजा का समापन होगा। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, बस्तर एवं अन्य शहरों में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। रायपुर में छठ पूजा 60 से अधिक स्थानों जैसे खारुन नदी के महादेव घाट, व्यास तालाब और अन्य तालाबों के किनारे इस वर्ष भी छठ पूजा धूम-धाम से मनायी जा रही है।