




✔️एसएसपी नैनीताल समेत सभी पुलिस कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन किए अर्पित
नैनीताल : “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर आज रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल स्थित प्रांगण में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुये जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* ने पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के अमर शहीदों को स्मरण और नमन किया जिन्होंने अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान प्राणों की आहूति दी। जवानों के अमूल्य बलिदान को स्मरण करते हुए शोक व्यक्त किया गया।
आपको बताते चले कि 01 सितंबर, 2024 से 31 अगस्त 2025 तक संपूर्ण देश में अब तक कुल 186 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं। प्रदेश से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम एवं उनके वीरगाथाओं को पढ़कर सुनाया गया। जो निम्नवत है:-
- अपर गुल्मनायक स्व0 श्री पुष्कर चंद्र जोशी, IRB rरामनगर।
- अपर उपनिरीक्षक(पुलिस दूरसंचार) स्व०श्री संजीव नयन जगूड़ी, जनपद रुद्रप्रयाग।
- आरक्षी 106 स0पु0 स्व0 श्री धनराज, जनपद उद्यमसिंहनगर।
- आरक्षी 79 ना0पु0 स्व0 श्री गोकुल लाल, जनपद चंपावत। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वीर शहीदों को स्मरण करते हुए शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। “पुलिस स्मृति दिवस” पर रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नैनीताल, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, श्री ज्ञानेंद्र शर्मा निरीक्षक एलआईयू नैनीताल, श्री राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार नैनीताल, श्री हेम चंद्र पंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, श्री अमर चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री हरपाल सिंह थानाध्यक्ष चोरगलिया, श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री सुशील जोशी प्रभारी थाना बनभूलपुरा, श्री मनोज नयाल थानाध्यक्ष तल्लीताल, श्री दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।




































































