✔️वरिष्ठ/एकल निवासरत वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम जानने घर घर पहुची बागेश्वर पुलिस।


✔️हर संभव मदद का दिया आश्वासन, साईबर क्राइम से बचने के सम्बन्ध में दी जानकारी बागेश्वर : संवाददाता पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में, जनपद पुलिस द्वारा “मित्रता, सेवा और सुरक्षा” के संकल्प के साथ वरिष्ठ/एकल निवासरत वरिष्ठ_नागरिकों की कुशलक्षेम जानने एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम मे चौकी प्रभारी रीमा उ0नि0 संजय बृजवाल द्वारा चौकी रीमा क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई एवं समस्या की जानकारी कर निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई । सभी को नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, सीएम हेल्प लाइन व वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करते हुए बताया की साइबर क्राइम सिर्फ आपके पैसों पर ही नहीं, आपके स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है। सभी को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर helpline1930 और cybercrime.gov.in कर शिकायत दर्ज करवाने की विस्तृत जानकारी दी गयी।
साथ ही बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112 एवं मोबाइल नंबर 9411112983 की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति में वे बिना झिझक पुलिस से संपर्क करें।
पुलिस सदैव उनकी सेवा में तत्पर रहेगी और उनकी सुरक्षा करेगी।

































































