
चंपावत : जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपद में डेंगू रोकथाम और जन जागरूकता के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, ग्राम्य विकास, जिला पंचायत, पंचायती राज तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने डेंगू के प्रसार को रोकने और जनता में जागरूकता फैलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निम्नलिखित कार्य सुनिश्चित करें कि घरों और सार्वजनिक स्थानों में पानी जमा होने की रोकथाम करना सुनिश्चित करें, पुराने टायर, बर्तन और खड्डों में पानी जमा न होने दें, बच्चों और नागरिकों को मच्छरदानी और व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों के उपयोग हेतु जागरूक करने,नियमित सर्वे कर डेंगू के संभावित स्रोतों की पहचान और उनका निस्तारण करने, स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू जांच और प्राथमिक उपचार की सुविधाओं को मजबूत करने, सार्वजनिक स्थानों जैसे पानी के टैंक, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, होटल और ढाबों के आस-पास नियमित सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने, लार्वा पाए जाने वाले स्थानों और ग्रामीण इलाकों के निकायों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाने, शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू एक गंभीर रोग है और इसे रोकने के लिए सभी विभागों और नागरिकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखें और मच्छरों के प्रजनन को रोकने में सहयोग दें।
बैठक में सभी अधिकारियों ने आगामी सप्ताहों में डेंगू रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
बैठक उप जिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी चंपावत अशोक अधिकारी, अधिशासी अधिकारी चम्पावत भरत त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।

































































