बनबसा: [चंपावत] बाढ़ एवं भूस्खलन जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

बनबसा: [चंपावत] जिलाधिकारी मनीष कुमार तथा अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा के दिशा-निर्देश में FAMEX कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील श्री पूर्णागिरि, टनकपुर अंतर्गत बनबसा में बाढ़ एवं भूस्खलन जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा एवं बचाव के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इसमें भूस्खलन एवं बाढ़ की स्थिति में बचाव की तकनीक, भूकंप से सुरक्षा उपाय, अचानक आने वाली बाढ़ से बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार, घायल व्यक्ति को सुरक्षित ढंग से कैरी करने की विधि तथा आपदा रेस्क्यू उपकरणों के उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन शामिल रहा।

प्रशिक्षण में न केवल ग्रामीणों बल्कि बच्चों को भी आपदा के समय बचाव एवं सुरक्षा के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए, ताकि वे बचपन से ही आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक और सक्षम बन सकें।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों जैसे दुपट्टा, धोती, जैकेट, कंबल आदि का उपयोग कर अस्थायी स्ट्रेचर बनाने की विधि भी प्रदर्शित की गई। साथ ही आपातकालीन मोबाइल नंबर, टोल फ्री नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर, सचेत एवं भूकंप एप की जानकारी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर भरत गुसाईं, एनडीआरएफ के दीपक कठैत, एसडीआरएफ के दीपक जोशी सहित अन्य कार्मिकों ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में बनबसा क्षेत्र के ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता की और आपदा से निपटने के व्यावहारिक कौशलों को आत्मसात किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad